Maharashtra Fire: पालघर के तारापुर में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी रही आग की लपटें
Palghar Fire: महाराष्ट्र के पालघर की एक केमिकल फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में पहले कई सिलसिलेवार धमाकों के बाद लगी आग ने भीषण रूप ले लिया.
![Maharashtra Fire: पालघर के तारापुर में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी रही आग की लपटें Maharashtra Fire A massive fire broke out in a factory in Palghar Tarapur Maharashtra Fire: पालघर के तारापुर में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई फीट ऊंची उठी रही आग की लपटें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/0a310a25415d34f941d937b6dfd2d823_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Fire: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में मंगलवार देर रात एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory) में भीषण आग (Massive Fire) लग गई. मिल रही जानकारी के अनुसार यह आग पालघर के मिडक इंडस्ट्रियल एरिया(Midc Industrial Area) में तारापुर (Tarapur) की एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिलसिलेवार हुए धमाकों के बाद आग ने भीषण रूप ले लिया.
मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पालघर में मिडक इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की वजह से आस-पड़ोस में अफरातफरी का माहौल रहा. फैक्ट्री में कई धमाके होने के बाद भीषण आग लग गई. जिसकी सूचना पर दमकल और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है.
#WATCH Palghar, Maharashtra | Massive fire breaks out following series of explosions at a factory in Midc industrial area, Tarapur pic.twitter.com/HemTdhDjfs
— ANI (@ANI) June 28, 2022
फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने का मुख्य कारण अभी पता नहीं लगाया जा सका है. वहीं हादसे में जान-माल के नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया गया है. फिलहाल मंगलवार देर रात आग लगने के कारण फैक्ट्री में मजदूरों के नहीं होने की आशंका जताई जा रही है.
मामले में पुलिस (Police) का कहना है कि आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, वहीं अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. फैक्ट्री (Factory) में केमिकल रखे होने की आशंका जताई जा रही है. जिसमें आग लगने की वजह से भयानक धमाके होने के बाद आग ने भीषण (Massive Fire) रूप ले लिया.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की बर्बर हत्या पर असदुद्दीन ओवैसी क्या कुछ बोले?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)