महाराष्ट्र आग हादसा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नवजात शिशुओं की मौत पर शोक जताया
महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शोक व्यक्त किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान से भी बात कर जांच के आदेश भी दिए हैं.
![महाराष्ट्र आग हादसा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नवजात शिशुओं की मौत पर शोक जताया Maharashtra fire accident: Goa Chief Minister Pramod Sawant mourns the death of newborns महाराष्ट्र आग हादसा: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नवजात शिशुओं की मौत पर शोक जताया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02183425/Pramod_Sawant_PTI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पणजीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत पर शोक व्यक्त किया. डॉक्टरों ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले के एक अस्पताल की नवजात शिशु विशेष देखभाल इकाई में शुक्रवार देर रात आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई, जिनकी आयु एक से तीन महीने के बीच थी.
ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
सावंत ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के भंडारा में भयावह घटना में नवजात शिशुओं की मौत की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ. दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर पीड़ित परिवारों को इस दु:ख से उबरने का साहस प्रदान करे. '
Deeply pained by the terrible incident at Bhandara, Maharashtra resulting in loss of young lives. My thoughts and prayers are with the bereaved families in this hour of distress. May God give courage to the families to bear this irreparable loss.
— Dr. Pramod Sawant (@DrPramodPSawant) January 9, 2021
बता दें कि महाराष्ट्र के भंडारा के सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में बीती रात दो बजे आग लग गई. आग में 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इन बच्चों की उम्र एक दिन से लेकर 3 महीने तक बताई जा रही है.
शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक आईसीयू वार्ड में कुल 17 बच्चे मौजूद थे, इनमें 10 को नहीं बचाया जा सका. ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने दरवाजा खोला और कमरे में चारों तरफ धुआं देखा, तो उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बताया. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. आग लगने की वजह अभी पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी.
उद्धव ठाकरे ने कही जांच की बात
हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान से भी बात की. उद्धव ठाकरे ने जांच के आदेश भी दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि हमने कई युवा जीवनों को खो दिया.
इसे भी पढ़ेंः कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में मिले नए 18,222 मरीज, 228 लोगों की गई जान
सुशील मोदी ने तेज प्रताप पर साधा निशाना, कहा- शपथ पत्र गलत पढ़ने वाले भी दे रहे सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)