नवी मुंबई के उरण में ONGC प्लांट में लगी भीषण आग, CISF के तीन जवान समेत चार की मौत
बताया जा रहा है कि ये आग ONGC के गैस प्रोसेसिंग प्लांट में लगी है. आग इतनी भयंकर है कि इसकी लपटे काफी ऊपर तक उठ रही हैं. आग से निकलते हुए घुएं को काफी दूर तक देखा जा सकता है.
मुंबई: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के उरण में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) प्लांट में लगी आग में चार लोगों के मारे जाने की खबर है, साथ ही कई घायल बताए जा रहे हैं. मारे गए लोगों में सीआईएसएफ की फायर विंग के तीन जवान भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सबसे पहले लीकेज और चिंगारी दिखी. इसी को देखने चार लोग गए थे तब ब्लास्ट हुआ.
Fire broke out in storm water drainage in Uran Plant early morning successfully doused within two hours by fire fighting team. #ONGC ’s robust crisis mitigation preparedness helped put off this major fire in a very short time. @PetroleumMin @PTI_News @pallab_ongc @ANI @CMD_ONGC
— ONGC (@ONGC_) September 3, 2019
आग सुबह करीब 7 बजे लगी थी. ओएनजीसी ने ट्वीट करके बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन प्लांट से अभी भी आग निकलती हुई देखी जा रही है. ओनजीसी की उरण गैस यूनिट से मुंबई के महानगर गैस प्राइवेट लिमिटेड को सीएनजी, पीएनजी सप्लाई की जाती है. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें काफी ऊपर तक उठ रही थीं. आग से निकलते हुए घुएं को काफी दूर तक देखा गया, दमकल के कर्मचारियों को धुएं की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
आग लगने के बाद ओएनजीसी ने ट्वीट करके कहा है, ''आज सुबह ओएनजीसी के तेल और गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज में आग लग गई. दमकल और संकट प्रबंधन टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है. आग का तेल प्रसंस्करण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. गैस हजीरा प्लांट डॉयवर्ट की जा रही है और स्थिति का आकलन किया जा रहा है.''
स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस वक्त प्लांट में ये आग लगी थी उस वक्त जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई थी. खबर है कि प्लांट के आस-पास रहने वाले लोग गैस और आग फैलने के डर से अपना घर छोड़कर दूर चले गए हैं. प्रशासन आस-पास के इलाकों को खाली करवा रहा है. ओएनजीसी का ये प्लांट घर-घर एलपीजी गैर मुहैया कराता है.