Maharashtra Fire: ठाणे के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, ऑपरेशन में जुटीं दमकल विभाग की चार गाड़ियां
Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स में पहले एक फर्नीचर गोदाम में लगी थी, अब ये आग 3 और गोदामों में फैल गई है.
![Maharashtra Fire: ठाणे के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, ऑपरेशन में जुटीं दमकल विभाग की चार गाड़ियां Maharashtra fire broke out at a furniture godown in Bhiwandi area in Thane Maharashtra Fire: ठाणे के फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, ऑपरेशन में जुटीं दमकल विभाग की चार गाड़ियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/38e351364ae80e64d6bb32375f96fd17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Fire Broke Out: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी इलाके के एक फर्नीचर गोदाम में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. अभी तक किसी को चोट लगने या हताहत होने की जानकारी नहीं है.
ठाणे के भिवंडी इलाके में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स में एक फर्नीचर गोदाम में लगी आग अब 3 और गोदामों में फैल गई है. आग तड़के करीब 1.40 बजे लगी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. भिवंडी दमकल विभाग ने कहा, आग बुझाने का काम अभी जारी है.
#UPDATE | Maharashtra | The fire that broke out at a furniture godown at Sumaras Chamunda Complex in Bhiwandi area in Thane has now spread to 3 more godowns; 4 fire tenders present at the spot. No injury or casualty reported; fire dousing still underway: Bhiwandi Fire Department pic.twitter.com/FxpXcNQPu1
— ANI (@ANI) January 28, 2022
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि चामुंडा कॉम्प्लेक्स स्थित गोदाम में देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास आग लगी. ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां और आरडीएमसी का एक दल भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra: एंबुलेंस के लिए नहीं थे पैसे, बाइक से ही घर लाना पड़ा अपने बेटे का शव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)