Maharashtra Fire Broke Out: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भिवंडी इलाके के एक फर्नीचर गोदाम में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. अभी तक किसी को चोट लगने या हताहत होने की जानकारी नहीं है.
ठाणे के भिवंडी इलाके में सुमारस चामुंडा कॉम्प्लेक्स में एक फर्नीचर गोदाम में लगी आग अब 3 और गोदामों में फैल गई है. आग तड़के करीब 1.40 बजे लगी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. भिवंडी दमकल विभाग ने कहा, आग बुझाने का काम अभी जारी है.
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि चामुंडा कॉम्प्लेक्स स्थित गोदाम में देर रात एक बजकर 40 मिनट के आसपास आग लगी. ठाणे नगर निकाय के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां और आरडीएमसी का एक दल भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra: एंबुलेंस के लिए नहीं थे पैसे, बाइक से ही घर लाना पड़ा अपने बेटे का शव