Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बनी नई सरकार ने आज फ्लोर टेल्ट (Floor Test) में सफलता हासिल कर ली है उन्हें कुल 164 वोट मिले जबकि महाराष्ट्र विधानसभा में एमवीए को 99 वोट मिले. विधानसभा स्पीकर ने इस फैसले का एलान किया. वहीं विश्वास मत जीतने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला रिएक्शन आया है. 


उन्होंने मतदान करने वाले सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा, 'जिन सदस्यों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है उन सभी सदस्यों का मैं आभारी हूं.  1980 के शिंदे साहब में शिवसेना में सक्रिय तौर पर काम शुरू किया था. उन्होंने साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कई जिम्मेदारियां उठाई और आज राज्य के मुख्यनमंत्री बने हैं. धर्मवीर आनंद दूबे ने 1984 में शिंदे साहब की कुसुमनगर साखा प्रमुख के तौर पर नियुक्ति की थी. इसके बाद उन्होंने लगातार सामान्य इंसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ी. शिंदे को कई बार जेल भी जाना पड़ा. लेकिन फिर भी पूरे मन से दूबे साहब ने जब भी आदेश दिया, उन्होंने सबकुछ छोड़कर जान की परवाह किए बिना जनसामान्य की सेवा के लिए हाजिर रहते थे. 


करीब 40 दिन जेल में थे


फडणवीस ने कहा कि शिंदे लोगों की मदद करने की प्रवृति के कारण ही 2004 से लगातार 4 बार महाराष्ट्र विधानसभा में पहुंचे. उन्होंने कहा कि शिंदे ने भूतकाल में मेरे साथ मंत्री बन कर भी काम किया. लेकिन इसमें अहम ये है कि सीमा के मुद्दे पर जो आक्रामक आंदोलन हुआ था, एक तरह से उन्होंने नेता के तौर पर अपना दबदबा तैयार किया. 1996 में उन्होंने आंदोलन में संक्रिय तौर पर हिस्सा लिया और करीब 40 दिन जेल में थे. 


देखा जाए तो उनका राजनीतिक सफर 1997 में शुरु हुआ जब वो नगर सेवक चुने गए. उसके बाद जिला प्रमुख बने और 2014 में वह विरोधी पक्ष के नेता भी रहे. लेकिन उसके बाद हम फिर साथ आए और MSRDC के मंत्री के तौर पर उन्होंने कार्यभार स्वीकारा था.


ये भी पढ़ें: Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भयानक बस हादसा, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की आशंका


ये भी पढ़ें: Cloudburst in Himachal: हिमाचल के लाहौल स्पीति-कुल्लू में बादल फटने की घटना में 9 लोगों के मौत की पुष्टि, सात लापता