Maharashtra Floor Test: शिंदे सरकार ने 164/99 से पास किया फ्लोर टेस्ट, MVA के 8 विधायक रहे गैर-हाजिर
Maharashtra Floor Test Result: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को पास कर लिया है.
![Maharashtra Floor Test: शिंदे सरकार ने 164/99 से पास किया फ्लोर टेस्ट, MVA के 8 विधायक रहे गैर-हाजिर Maharashtra Floor Test Result: Eknath Shinde BJP Shiv Shena Vidhan Sabha Trust Vote Wines Devendra Fadnavis MVA Maharashtra Floor Test: शिंदे सरकार ने 164/99 से पास किया फ्लोर टेस्ट, MVA के 8 विधायक रहे गैर-हाजिर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/04/2bad496990224fc8de7515349b089028_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Floor Test Result: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को पास कर लिया है. यानी कि, सरकार बहुमत साबित करने में सफल रही है. विधानसभा में 164 MLA ने एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है. स्पीकर का वोट काउंट नहीं किया गया, नहीं तो वोट का यह आंकड़ा 165 हो जाता.
वहीं विरोध में हुई वोटिंग में 99 वोट पड़े यानी कि, MVA के समर्थन में गए हैं. बता दें, विधानसभा में वोट देते हुए कांग्रेस विधायक कैलास गोरंट्याल ने कहा, राजनीति में पहले साम, दाम, दंड, भेद जरूरी था. लेकिन अब ईडी, सीबीआई और गवर्नर जरूरी है. इस पर शिंदे गुट ने एतराज जताया. वहीं, उद्धव की शिवसेना के विधायक संतोष बांगड ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया. दरअसल, संतोष ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव की शिवसेना को छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हुए थे.
Eknath Shinde-led govt reaches the majority mark of 144 in the Maharashtra Assembly, head count still going on. pic.twitter.com/4Gsh2PdTxQ
— ANI (@ANI) July 4, 2022
ये विधायक रहे अनुपस्थित
बता दें, विधानसभा वोटिंग के दोरान 8 विधायक अनुपस्थित रहे. इनमें कांग्रेस के पांच विधायक, दो SP के और एक AIMIM का है. कांग्रेस के 5 अनुपस्थित में, अशोक चव्हाण, विजय वड्डेटीवार, प्रणीती शिन्दे, ज़िशन सिद्धिकी, धीरज विलासराव देशमुख शामिल हैं.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा... और आज ये राज्य के मुख्यमंत्री हैं
महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे की जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, 'जिन सदस्यों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है उनका मैं आभारी हूं. 1980 के शिंदे साहब ने शिवसेना में सक्रिय तौर पर काम शुरू किया था. उन्होंने साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कई जिम्मेदारियां उठाई और आज राज्य के मुख्यनमंत्री बने हैं.
यह भी पढ़ें.
Indore News: नगर निगम के दरोगा ने फेसबुक पर लहराई पिस्टल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)