मुंबईः टिकटॉक गर्ल पूजा चौहान आत्महत्या मामले में घिरे महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ की मुश्किलें बढ़ सकती है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी संजय राठौड़ पर लग रहे आरोपों को गंभीर बताया है. वहीं बीजेपी संजय राठौड़ के इस्तीफे की मांग भी कर चुकी है.
मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शरद पवार ने मुलाकात की. इस दौरान राठौड़ मामले पर भी पवार ने अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रखी है. सूत्रों के मुताबिक पवार ने कहा है कि संजय राठौड़ के मामले की वजह से आपकी और सरकार की इमेज पर असर पड़ सकता है.
15 दिन गायब रहने के बाद सामने आए राठौड़
इससे पहले पूजा चौहान आत्महत्या मामले में मंत्री संजय राठौड़ का नाम उछलने के बाद 15 दिन से गायब राठौड मंगलवार को वाशिम जिले के पोहरादेवी मंदिर में हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ दिखाई दिए. वाशिम में बंजारा समाज की कुलदेवी पोहरादेवी का मंदिर है.
संजय राठौड़ बंजारा समाज से आते हैं और ऐसे में उन पर लग रहे आरोपों के बीच कई दिनों तक गायब रहने के बाद सीधे पोहरादेवी मंदिर पहुंचकर एक प्रकार से अपना शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश मंत्री राठौड़ ने की और खुद पर लग रहे आरोपों से इनकार करते हुए खुद को निर्दोष बताया है.
सीएम ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के वाशिम में पोहरादेवी मंदिर में मंगलवार को जिस तरह से कोरोना प्रोटोकॉल को तार-तार किया गया, इस मामले में जांच के आदेश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को दे दिए हैं. दरअसल, मंत्री संजय राठौड़ मंगलवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ पोहरादेवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे.
महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 2 दिन पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि राज्य में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक होगी. बावजूद इसके उद्धव ठाकरे की सरकार में मंत्री संजय राठौड़ ने हजारों समर्थकों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल को तोड़ा. जिसके बाद अब मुख्यमंत्री और सरकार हरकत में आई है और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
पश्चिम बंगाल सहित 5 राज्यों में कब होंगे विधानसभा चुनाव? कार्यक्रम तय करने के लिए EC की होगी अहम बैठक