Devendra Fadnavis Tests Positive For Covid-19: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने खुद रविवार को ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं और वह होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता फडणवीस इससे पहले भी अक्टूबर 2020 में संक्रमित हुए थे.


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘मेरी कोविड-19 जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है और गृह पृथक-वास में हूं. डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा और उपचार ले रहा हूं. जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपनी जांच कराएं. सभी अपना ख्याल रखें.






दोबारा कोरोना से संक्रमित हुए फडणवीस


इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम फडणवीस 2020 में संक्रमित हुए थे, तब उन्होंने एक सरकारी अस्पताल में इलाज कराया था. फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में देवेंद्र फडणवीस का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 4,270 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, एक दिन पहले शनिवार को 3962 केस दर्ज किए गए थे.


देश में कोरोना के मामले बढ़े


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक, बीते तीन दिनों में कोविड-19 (Covid-19) के सक्रिय मरीजों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. देश में अब 24,052 सक्रिय (Corona Active Case) मरीज हैं. आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 2,619 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 15 लोगों की मौत हुई है. शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में 1,357 मामले सामने आए थे. वहीं, मुंबई (Mumbai) से शनिवार को 889 नए कोरोनोवायरस संक्रमणों की रिपोर्ट की गई.


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना को लेकर आदित्य ठाकरे ने जताई चौथी लहर की आशंका, कश्मीरी पंडितों पर दिया ये बयान


Odisha Cabinet Reshuffle: ओडिशा में नवीन पटनायक के नए मंत्रियों ने ली शपथ, 2024 चुनाव की तैयारी - जानें किसे मिली कैबिनेट में जगह