मुंबई: महाराष्ट्र राज्य का 60वां स्थापना दिवस कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण शुक्रवार को सादे तरीके से मनाया गया. राज्यपाल बी एस कोश्यारी ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क के बजाय यहां राज भवन में राष्ट्रध्वज फहराया. हर साल यह समारोह शिवाजी पार्क में आयोजित किया जाता है. राज्यपाल ने सुबह राजभवन में तिरंगा फहराया जिसके बाद राष्ट्रगान बजाया गया.
इस मौके पर राज भवन के अधिकारी और कर्मी, मुंबई पुलिस के कर्मी तथा राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के कर्मी मौजूद रहे. इस मौके पर कोई परेड नहीं निकाली गई. मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में एक अलग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रध्वज फहराया और छत्रपति शिवाजी महाराज, बी आर अंबेडकर, राजमाता जीजाबाई की तस्वीरों पर माल्यार्पण किया. इस अवसर पर मुंबई के महापौर किशोरी पेडनेकर, राज्य के मुख्य सचिव अजय मेहता और अन्य लोग उपस्थित रहे.
ठाकरे उपनगर बांद्रा में अपने आवास ‘मातोश्री’ से खुद कार चलाकर आए और मंत्रालय जाने से पहले हुतात्मा चौक रुके. उन्होंने अलग महाराष्ट्र राज्य के लिए लड़ते हुए अपनी जान न्यौछावर करने वाले संयुक्त महाराष्ट्र समिति के 105 सदस्यों के सम्मान में हुतात्मा चौक पर निर्मित शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.
ये भी पढ़े.
महाराष्ट्र विधान परिषद की 9 सीटों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग में अहम बैठक आज