मुंबई: हम अक्सर बैंक में पैसे के लेनदेन के लिए जाते हैं. कई फॉर्म भरते हैं और कई बार फॉर्म भरने के लिए किसी की मदद भी लेते हैं. अगर आप या आपके परिजन भी ऐसा करते है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल मुंबई के बैंक में पैसा जमा करने गए एक शख्स को मदद के नाम पर तीन ठगों ने चूना लगाया और एक बुजुर्ग से 80 हजार रुपए ठग लिए.
मामला मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके के पंजाब नेशनल बैंक का है जहां पेशे से टेलर शाकिर अली नाम के खाताधारक बैंक में डेढ़ लाख रुपए जमा करने गए थे. बैंक में पैसे जमा करने से पहले फॉर्म भरने में शाकिर को दिक्कत हुई तो उन्होंने फॉर्म भरने के लिए मदद ली. जिसके बाद तीन ठग मदद के नाम पर फॉर्म भरने लगे.
ठगों ने बुजुर्ग को बातों में लगाया फिर कुछ देर बाद उन्हें स्लिप लेने भेज दिया और ध्यान बंटाकर उनके डेढ़ लाख रुपयों में 80 हजार रुपये निकाल लिए और इसकी जगह कागज के बंडल बैग में भर दिए. इस हेराफेरी की शाकिर को जरा भी भनक नहीं लगी.
शाकिर जैसे ही पैसे जमा करने के लिए लाइन में खड़े होने के लिए आगे बढ़े इतने में तीनों ठग फरार हो गए. शाकिर को अपने साथ हुए ठगी का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
जम्मू पुलिस को बड़ी मिली सफलता, जैश के तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार
तेजस्वी यादव ने अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दीं, कहा- जनता ने काम पर वोट किया