नई दिल्लीः महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के परितेवाडी गांव के 32 वर्षीय रंजीतसिंह डिसाले ने वैश्विक शिक्षक पुरस्कार को अपने नाम किया है. इसके साथ ही उन्होंने 1 मिलियन डॉलर का इनाम भी अपने नाम कर लिया है. रंजीतसिंह डिसाले को वर्की फाउंडेशन की ओर से आयोजित की गई वार्षिक पुरस्कार के लिए विजेता चुना गया. वह इस वार्षिक पुरस्कार के लिए दुनिया भर के 10 फाइनलिस्टों में से विजेता बने हैं.
फिलहाल पुरस्कार जीतने के बाद रंजीत सिंह डिसाले का कहना है कि वह अपने पुरस्कार राशी का 50 प्रतिशत भाग साथी टॉप 10 फाइनलिस्ट के साथ शेयर करेंगे. इसके साथ ही बाकी बची राशी का वह अच्छा काम करने वाले शिक्षकों का समर्थन करने के लिए एक कोष के निर्माण के लिए करेंगे.
वैश्विक शिक्षक पुरस्कार विजेता रंजित सिंह डिसाले का कहना है कि 'मैं अपने काम का समर्थन करने के लिए साथी शीर्ष 10 फाइनलिस्ट के साथ पुरस्कार राशि का 50% साझा करूंगा. मैं अच्छा काम करने वाले शिक्षकों का समर्थन करने के लिए एक कोष के निर्माण के लिए बाकी का उपयोग करूंगा.'
इसे भी पढ़ेंः
कोरोना की स्थिति पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, ये नेता होंगे शामिल
चक्रवात 'बुरेवी' को लेकर केरल में अलर्ट, पांच जिलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित