Maharashtra: ट्रेन से उतरते समय महिला की जान पर बन आई, RPF जवान ने बचाई जिंदगी, रेलवे ने कहा ऐसा न करें
Maharashtra: रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास न करें. रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हादसे का वीडियो शेयर किया है.
Maharashtra: कई बार ट्रेन की यात्रा करने के दौरान जल्दबाजी के चलते यात्रियों की जान पर बन आती है. ऐसा ही वाकया महाराष्ट्र से सामने आया है, जहां एक महिला यात्री की लापरवाही से उसकी जान जाते-जाते बची. प्लेटफॉर्म पर पास ही मौजूद एक आरपीएफ के जवान की तत्पर्ता ने समय रहते महिला को बचा लिया. रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से हादसे का वीडियो शेयर किया है. साथ ही रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास ना करें.
यह जानलेवा हो सकता है...
दरअसल यह पूरा वाकया महाराष्ट्र के गोंदिया जंक्शन का है. रेलवे ने ट्वीट करते हुए कहा, "आरपीएफ कर्मी की सतर्कता से बची महिला की जान. महाराष्ट्र के गोंदिया जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला संतुलन खो बैठी, जिसे वहां तैनात सजग आरपीएफ कर्मी ने बचाया. सभी से अनुरोध है कि चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने का प्रयास ना करें, यह जानलेवा हो सकता है."
आरपीएफ कर्मी की सतर्कता से बची महिला की जान!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 19, 2022
महाराष्ट्र के गोंदिया जंक्शन पर चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला संतुलन खो बैठी, जिसे वहां तैनात सजग आरपीएफ कर्मी ने बचाया।
सभी से अनुरोध है कि चलती ट्रेन में चढ़ने/उतरने का प्रयास ना करें, यह जानलेवा हो सकता है। pic.twitter.com/gzeITFycE7
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
रेलवे द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों ने कहा कि महिला की जान बचाने वाले आरपीएफ जवान को सम्मानित किया जाना चाहिए. जबकि कुछ लोगों ने इस जवान को सलाम किया है.
यात्री के परिवार को भुगतना पड़ता खामियाजा
इसके साथ ही बताते चलें कि देश के कई हिस्सों से इस तरह की वीडियो आती हैं जिसमें जल्दबाजी में ट्रेन में चढने और उतरने के कारण लोगों की जान पर खतरा हो जाता है. लेकिन ट्रेन से चढने और उतरने के कारण अगर कोई हादसा होता है तो इसका खामियाजा संबंधित यात्री के परिवार और रेलवे को भुगतना पड़ता है. लेकिन सूझबूझ से इन हादसों को टाला जा सकता है.
सेना में जाना चाहते थे, परीक्षा भी दी, लेकिन...असम राइफल्स के कार्यक्रम में बोले राजनाथ सिंह