मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या 124 हो गई है. आज मुंबई और ठाणे में कोरोना के 1-1 ताजा मामले सामने आए. गुरुवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक महाराष्ट्र में कुल 124 पीड़ितों में से मुम्बई में 49, पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका में 12, पुणे मनपा में 8 , सांगली में 9 , नवी मुंबई , कल्याण डोंबिवली में 6, नागपूर -यवतमाल में 4, अहमदनगर में 3 , ठाणे में 4, सातारा, पनवेल में 2-2, उल्हासनगर, औरंगाबाद, रत्नागिरी, वसई विरार,पुणे ग्रामीण में 1-1 मामले सामने आए हैं.
इस बीच महाराष्ट्र से अच्छी खबर भी है. पुणे के कोरोना संक्रमित 5 मरीज ठीक हो गए हैं. जिनमें से अब तक 2 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी 3 मरीजों को भी आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
पुणे महानगरपालिका के कमिश्नर शेखर गायकवाड़ ने सुचना जारी कर बताया कि यह महाराष्ट्र के पहले कोरोना संक्रमित मरीज हैं जो दुबई से पुणे आये थे. यह पती- पत्नी और उनका बच्चा दुबई से लौटकर आए थे. उन्होंने एक प्राइवेट कार भी बुक की थी. जिसके बाद पती-पत्नी , उनका बच्चा , कैब ड्राइवर और उनके साथ दुबई में ट्रैवल किया हुआ एक और आदमी संक्रमित हो गया था. ऐसे कुल पांच लोग राज्य में सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
जिनमें से अब पती- पत्नी के इलाज के बाद उनका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया और उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकि बच्चा, कैब ड्राइवर और साथ ट्रेवल किए आदमी इन तीनों का इलाज भी हो चुका है और अब रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है. आज इन तीनों को भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Coronavirus Live Updates: कोरोना के चलते नवरात्रि में मंदिरों में पसरा सन्नाटा, पुलिस का कड़ा पहरा
Complete List: घबराएं नहीं, यहां जानें कोरोना वायरस को लेकर अपने राज्य का हेल्पलाइन नंबर