महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा करते हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट की नई कीमतों की जानकारी दी है. अब से आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए नई कीमत ₹ 500, ₹600 और ₹ 800 निर्धारित की गई है. अब किसी पैथोलॉजी या केंद्र में नमूने देने के लिए 500 रुपये लगेंगे. वहीं कोविड केयर सेंटर में एक टेस्ट के लिए 600 रुपये देने होंगे और घर से लेकर लेबोरेटरी में देने का चार्ज ₹ 800 होगा. पिछले साल कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद राज्य में आरटी पीसीआर टेस्ट का रेट काफी बढ़ा दिया गया था, उस समय ये टेस्ट 4,500 रुपये में हो रहा था. इसलिए महाराष्ट्र सरकार के टेस्ट के रेट निर्धारित करने के बाद अब कोई भी निजी लैब इन निर्धारित रेट से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकती है. दरअसल इन टेस्ट के लिए सरकार के पास आवश्यक सामग्री मौजूद है. इस वजह से राज्य सरकार ने इन टेस्ट की कीमतों में कमी लाने का फैसला किया है.
राज्य में लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 39,544 नए मामले मिले, जिसमें से 23,600 डिस्चार्ज हो गए हैं और पिछले 24 घंटों में 227 लोगों की मौत हो चुकी है. अब कुल मामले 28,12,980 तक पहुंच गए हैं जिसमें से कुल मरने वालों का आंकड़ा 54,649 है और सक्रिय मामले 3,56,243 हैं.
कितने हैं कोरोना के मामले
मुंबई में कोरोना वायरस के कुल मामले 4,14,714 हैं, जिनमें 51,411 सक्रिय मामले, 3,50,660 हैं और 11,686 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि पुणे में पिछले 24 घंटों में 8,605 नए केस मिले हैं और 56 लोगों की मौतें हुईं है. वहीं जिले में कुल मामले 2,26,038 तक पहुंच गए, जिनमें 39,331 सक्रिय मामले हैं और 5098 की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें
मशहूर संगीतकार बप्पी लहिड़ी हुए कोरोना से संक्रमित, मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती