नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार बनाने की जद्दोजहद जारी है. इसी बीच सूत्रों से जानकारी मिली है कि देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की है. बैठक में उन्होंने भरोसा दिलाया है कि राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा है कि राज्य में बीजेपी के सिवाय किसी की सत्ता नही आ सकती. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि बैठक में विधायकों को देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह किसानों और जनता के बीच जाकर लोगों को बताए कि राज्य में बीजेपी की ही सरकार बनने जा रही है.


बता दें कि राज्य में 21 तारीख को मतदान हुआ था और 24 को नतीजे आए थे. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी, जबकि साथ में चुनाव लड़ने वाली सहयोगी शिवसेना दूसरी बड़ी पार्टी थी. इसके बाद दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर विवाद हो गया. दरअसल शिवसेना सरकार में आधे कार्यकाल के लिए अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री की डिमांड कर रही थी. उसने कहा कि चुनाव से पहले ही बीजेपी के साथ 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था. हालांकि बीजेपी ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा था कि ऐसी कोई डील नहीं हुई थी. नतीजतन सिवसेना NDA से अलग हो गई और लगभग 20 साल पुराना गठबंधन टूट गया.


इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल ने सरकार बनाने का न्यौता सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को दिया. बीजेपी ने कहा कि उनके पास संख्या मौजूद नहीं है. इसके बाद शिवसेना भी सरकार बनाने में सफल नहीं हुई. फिलहाल राज्य में ज्यादा उम्मीद इस बात की जताई जा रही है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बना सकती है.


गडकरी- राजनीति और क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है


इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राज्य में जो भी पार्टी सरकार बनाएगी वो सकारात्मक योजनाओं का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा, ‘’राजनीति और क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी आपको लगता है कि आप मैच हार रहे हैं लेकिन नतीजे बिल्कुल उल्टा होता है. साथ ही मैं अभी दिल्ली से आया हूं, मैं महाराष्ट्र की राजनीति के बारे में विस्तार से नहीं जानता.’’


कैसे बीजेपी बना सकती है सरकार


बता दें कि बहुमत का आकड़ा न होने के बावजूद भी बीजेपी सरकार बना सकती है. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे होगा. आइए जानते हैं वह गणित जिसकी मदद से बीजेपी सूबे में सरकार बना सकती है. बीजेपी के पास खुद की 105 सीटें हैं. इसके अलावे उसका दावा है कि 15 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायक का उसके पास समर्थन है. ऐसे में ये आंकड़ा 120 हो जाता है. बीजेपी की सरकार तभी बन सकती है जब बहुमत का आंकड़ा 120 हो जाए. बहुमत का आंकड़ा 120 तब होगा जब 288 विधानसभा वाले सदन से 49 विधायक इस्तीफा दे दें. जब 49 विधायक इस्तीफा दे देंगे तो विधानसभा (288-49) का आंकड़ा 239 हो जाएगा. 239 सीटों वाले विधानसभा में बहुम त का आंकड़ा 120 हो जाएगा.