महाराष्ट्र: हवाई यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को झटका, सरकार ने नहीं दी इजाजत
कोरोना वायरस के कार पूरे देश में लॉकडाउन है. देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चलते घरेलू उड़ानें भी बंद हैं और अब इन्हें दो महीने बाद 25 मई से दोबारा शुरू किया जा रहा है.
मुम्बई: लगभग 2 महीने के लंबे लॉकडाउन के बाद घरेलू उड़ान शुरू होने में अब कुछ दिन बचे हैं. 25 मई से इसकी शुरुआत होने जा रही है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरेगी. इस शुरुआत के पहले चरण में 2800 उड़ानों को प्लान किया गया है. लेकिन महाराष्ट्र से हवाई यात्रा करने की योजना बना रहे यात्रियों को झटका लगा है.
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में सामान्य घरेलू उड़ान पर रोक को जारी रखी है. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) को सूचना देते हुए कहा है कि 25 मई से सीमित विमान सेवा ही शुरू होंगी. सरकार के निर्देश के मुताबिक जो यात्री विदेश से भारत आए हैं ऐसे यात्रियों को मुंबई से दूसरे शहर में पहुंचाने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी की सेवा, फंसे हुए विद्यार्थी या बहुत ही अत्यावश्यक जरूरी काम के आधार पर ही किसी यात्री को यात्रा करने की इजाजत दी जा रही है.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा महाराष्ट्र में 25 मई से अंतर्देशीय उड़ानों ( Domestic flights) पर रोक लगाई गई है. राज्य में लॉकडाउन 4.0 की गाइड लाइन जारी है. राज्य सरकार की लॉकडाउन 4.0 के लिए जारी गाइड लाइन में फ्लाईट और ट्रेन नहीं चलाने के निर्देश हैं. अभी फिलहाल उस गाइड लाइन में राज्य सरकार ने कोई बदलाव नहीं किया है.
महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और नागपुर एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही थी लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा इजाजत न मिलने से एयरपोर्ट स्टाफ के साथ-साथ महाराष्ट्र से हवाई यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों को भी झटका लगा है.
25 मई की सुबह 4:30 बजे पहली फ्लाइट IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी, पहले चरण में 2800 फ्लाइट्स होंगी मुंबई: अस्पताल कर्मचारियों ने मनाया कोरोना पीड़ित 1 साल की बच्ची का जन्मदिन