नई दिल्लीः देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथग्रहण के बाद शुरू हुआ राजनीतिक तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आज इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. महाराष्ट्र में जारी सियासी उठा-पटक कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से बात से लगाया जा सकता है कि रविवार का दिन होने के बाद भी सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा. सुबह 11.30 बजे इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा.
सुप्रीम कोर्ट में तीन सदस्यों की बेंच इस मसले पर सुनवाई करेगा. बेंच में जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना शामिल हैं. विपक्षी जल्द से जल्द महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट चाहते हैं.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने मांग की है कि 24 घंटे के भीतर फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश जारी किया जाए जिससे विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोका जा सके.
तीन जजों की बेंच के समक्ष शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रखेंगे. वहीं महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से इस मसले पर मुकुल रोहतगी पक्ष रखेंगे. राज्यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में सही ठहराने के लिए अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में तीनों पार्टियों की ओर से वकील सुनील फर्नांडीस ने याचिका दायर की थी. उन्होंने बताया था कि इस मसले पर रविवार को सुनवाई होगी.
शरद पवार की विधायकों को चेतावनी, कहा- बीजेपी में जाना है तो जाइए... नतीजा आपने देख लिया है