मुंबई: महाराष्ट्र में अब जल्द ही सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को सप्ताह में दो दिनों की छुट्टी मिलेगी यानि अब पांच दिन ही काम करना होगा. 29 फरवरी से यह लागू हो जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में मुंबई में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया. राज्य में सरकारी, अर्द्धसरकारी और स्थानीय निकायों में 20 लाख से अधिक अधिकारी और कर्मचारी हैं.


कैबिनेट ने यह भी फैसला किया कि ओबीसी, एसईबीसी (सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग), वीजेएनटी (विमुक्त जाति एवं घुमंतू आदिवासियों) और विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए राज्य के विभाग अब ‘बहुजन कल्याण विभाग’ के नाम से जाने जाएंगे.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर फैसलों के बारे में जानकारी दी.






10वीं तक मराठी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य बनाई जाएगी
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार राज्य के सभी स्कूलों में 10 कक्षा तक मराठी भाषा की पढ़ाई अनिवार्य बनाने के लिए आगामी विधानसभा सत्र में एक विधेयक लेकर आएगी. मराठी भाषा के मंत्री सुभाष देसाई ने बुधवार को बताया कि विधेयक का मसौदा तैयार किया जा रहा है और 24 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में इसे पेश किया जाएगा.


महाराष्ट्र में स्कूल, अस्पतालों की जर्जर हालत लेकिन मंत्रियों के बंगलों पर करोड़ों खर्च कर रही है सरकार