महाराष्ट्र संकट: महाराष्ट्र में जल्द स्थिर सरकार बनने की उम्मीद-देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है. केंद्रीय कैबिनेट और महाराष्ट्र के राज्यपाल की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी है. इस बीच शिवसेना ने सरकार गठन के लिए और समय दिये जाने से महाराष्ट्र के राज्यपाल के इनकार करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शिवसेना की याचिका पर बुधवार को सुनवाई हो सकती है.
ABP News Bureau
Last Updated:
12 Nov 2019 11:13 PM
बीजेपी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि हम जल्द ही सरकार बनाएंगे. बीजेपी सांसद नारायण राणे ने कहा कि महाराष्ट्र में हम सरकार बनाएंगे. सरकार के लिए जो करना होगा करेंगे.
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान आया है. उन्होंने कहा है कि राज्य में जल्द स्थिर सरकार मिलेगी और इसकी उम्मीद है. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि सभी दल इस स्थिति को गंभीरता से लेंगे और हमें उम्मीद है कि राज्य को जल्द ही स्थिर सरकार मिलेगी.
उद्धव ठाकरे ने अरविंद सावंत की सराहना करते हुए कहा कि मेरे एक इशारे पर उन्होने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया. ऐसे शिवसैनिक मेरी ताकत हैं. उन्होंने कहा कि 30 साल का रिश्ता बीजेपी ने तोड़ा है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं सत्ता का लोभी नहीं हूं. बीजेपी सीएम पद पर अड़ी रही. सीएम पद पर बात हुई थी. हमलोगों को सरकार गठन के लिए कम वक्त मिला.
कांग्रेस-एनसीपी के बाद अब उद्धव ठाकरे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. शिवसेना प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रपति शासन से चिंता की जरूरत नहीं है.
मोदी सरकार में शामिल एलजेपी ने राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आलोचना की है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगना दुर्भाग्यपूर्ण है. जनता ने एनडीए सरकार बनाने का जनादेश दिया था. अपनी अपनी महत्वाकांक्षा के कारण प्रदेश में सरकार न बनने देना दुखद.
शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर आज मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक में फैसला नहीं हुआ. प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि बातचीत आगे भी जारी रहेगी. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाया जाना गलत है. बैठक में शरद पवार के साथ कांग्रेस महासचिव मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल मौजूद थे.
मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कांग्रेस और एनसीपी के वरिष्ट नेताओ से शिवसेना ने अधिकृत संपर्क किया था. दोनों पार्टी की आगे की रणनीति आगे तय की जाएगी.
मुंबई में कांग्रेस-एनसीपी की बैठक के बाद दोनों दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. एनसीपी अध्यक्ष आगे की रणनीति के बारे में बताएंगे.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने को मंजूरी दे दी है. इस फैसले के बाद शरद पवार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. पवार थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.
शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं होगी. कल सुबह याचिका को मेंशन करेंगे, जल्द सुनवाई के लिए. शिवसेना ने याचिका में कहा है कि राज्यपाल ने हमें दूसरी पार्टियों से समर्थन की चिट्ठी पाने के लिए उचित समय नहीं दिया. बहुमत का फैसला विधानसभा में होता है, राजभवन में नहीं. राजभवन बीजेपी के इशारे पर काम करता हुआ नजर आ रहा है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कर दी है. वहीं मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के संग कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक जारी है.
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है. राज्यपाल और मोदी कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दी है.
महाराष्ट्र में आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं.
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश वाली खबर आने के बाद राजभवन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है.
शिवसेना की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाए याचिका में कहा गया कि राज्यपाल से उन्होंने 3 दिन की मोहलत की मांग की थी जिसको राज्यपाल ने मना कर दिया. शिवसेना ने अपनी याचिका में कहा कि शिवसेना ने सरकार बनाने के लिए 3 दिन की मोहलत की मांग की थी और इस 3 दिनों के दौरान वह एनसीपी और कांग्रेस के साथ बातचीत कर समर्थन जुटाना चाह रहे थे लेकिन उनको यह मोहलत नहीं दी गई.
महाराष्ट्र कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रजनी पाटिल ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगने से कोई फर्क नहीं पड़ता.. हमारे तीन नेता मुम्बई गए हैं, दो-दिन में फैसला हो जाएगा. अहम फैसला है.. इसलिए समय लग रहा है. चट मंगनी पट ब्याह की तर्ज पर फैसला नहीं हो सकता.
महाराष्ट्र के राज्यपाल को एनसीपी ने दोपहर 12:30 बजे चिट्ठी लिखकर अपने पास बहुमत नहीं होने की जानकारी दी थी और 3 दिन का समय मांगा था. इसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी को दिए शाम 8:30 बजे तक के समय के खत्म होने की प्रतीक्षा किए बिना ही चिट्ठी के आधार पर राज्य में किसी भी दल के सरकार नहीं बना पाने की स्थिति की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी. गृह मंत्रालय ने इस रिपोर्ट को केंद्रीय कैबिनेट के पास भेजा और उसके बाद केंद्रीय कैबिनेट की इमरजेंसी बैठक बुलाई गई इस बैठक में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने को मंजूरी दे दी गई.
शिवसेना ने राज्यपाल के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि राज्यपाल एनसीपी को दिए गए समय से पहले राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कैसे कर सकते हैं?
सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल से बातचीत की है. सिब्बल से बातचीत के बाद ही उद्धव ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट में कपिल सिब्बल शिवसेना की ओर से पक्ष रख सकते हैं.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यिारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर दी है. डीडी न्यूज़ के हवाले से ये खबर मिली है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना राज्यपाल के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकती है.
महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता सुशील कुमार शिंदे ने कहा है कि कांग्रेस की वजह से सरकार बनने में कोई देरी नहीं हो रही. उन्होंने कहा कि अब सही दिशा में बात आगे बढ़ रही है. विचारधारा को लेकर अब कोई मतभेद नहीं है.
महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है. पीएम मोदी आज ब्राजील के लिए निकलना है.
सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने की तैयारियां हो रही हैं. सूत्रों ने बताया है कि केंद्र सरकार ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की है. बता दें कि राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने के लिए रात 8.30 बजे तक का वक्त दिया है.
ओवैसी ने कहा है कि चाहे राज्य में बीजेपी की सरकार हो या शिवसेना की. हम किसी का समर्थन नहीं करेंगे. शिवसेना और बीजेपी में कोई अंतर नहीं है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जाने वाले हैं. ओवैसी ने कांग्रेस को लेकर कहा है कि कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखा दिया है. ये सब खेल हो रहा है. किसी के पास नंबर नहीं है. हम किसी का साथ नहीं देंगे. जिसके पास नंबर है वह सरकार बनाए.
मुंबई में मातोश्री में शिवसेना की बैठक हो रही है. इस बीच कांग्रेस के तीन बड़े नेता एनसीपी नेताओं से बातचीत के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि हम मुंबई जा रहे हैं. वहां जाकर बात करेंगे. हम शरद पवार जी से भी मिलेंगे. वह क्या करना चाहते हैं? हम देखेंगे वहां जाकर वहां के राजनीतिक हालात कैसे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे से जब पूछा गया कि क्या आप शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने चुप्पी साध ली. एक शब्द भी नहीं बोला.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल एनसीपी नेताओं से मुलाकात करने के लिए आज दोपहर मुंबई जाएंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि एनसीपी और कांग्रेस ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था और अंतिम निर्णय एक सामूहिक निर्णय होगा. एनसीपी के साथ हमारी बातचीत जारी है. हम आगे बढ़ेंगे और उनके साथ चर्चा की जाएगी.
मुंबई में एनसीपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र में शाम 5 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी तय करेगी कि महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर अगला कदम क्या उठाना है.
सूत्रों के मुताबिक, एनसीपी ने कहा है हम महाराष्ट्र में कर्नाटक जैसा हाल नहीं होने देंगे. एनसीपी ने कहा है कि अगर कांग्रेस मान जाए तो मुख्यमंत्री शिवसेना का हो सकता है.
शिवसेना के नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि मैं कल उद्धव ठाकरे से मिलने गया था. राज्य में सरकार शिवसेना की ही बनेगी. कांग्रेस क्या करेगी, मैं नहीं कह सकता. लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द शिवसेना की सरकार बने और धीरे-धीरे राज्य में हालात सुधरे.
शिवसेना का सरकार बनाने का काम शुरू हो गया है. शिवसेना में साझा कार्यक्रम पर काम शुरु कर दिया है. साझा कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा. सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के बीच बातचीत चल रही है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (साझा कार्यक्रम) में किसानों का कर्जा माफ और विकास कार्यों में तेजी लाने पर बातचीत होगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और केसी वेणुगोपाल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पहुंच गए हैं.
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने ट्वीट करके कहा है कि कांग्रेस के पास महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोई नैतिक जिम्मेदारी नहीं है. अस्थिरता के लिए हम पर कोई भी दोष लगाना व्यर्थ है. यह बीजेपी और शिवसेना की विफलता है, जिसने राज्य को राष्ट्रपति शासन की चौखट पर ला खड़ा किया है.
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिवसेना सांसद अरविंद सावंत का केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के मुताबिक राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को उनके वर्तमान प्रभार के अलावा भारी उद्योग एवं लोक उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा जाए.
सरकार बनने के सस्पेंस के बीच एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने बड़ा बयान दिया है. छगन भुजबल ने कहा है कि महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस ही मिलकर सरकार बनाएंगे.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल सोनिया गांधी के घर पहुंच गए हैं.
कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक टाल दी गई है. ये अहम बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होनी थी. कांग्रेस का कोई नेता इस बैठक में नहीं पहुंचा.
महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर सस्पेंस और गहराया गया है. सूत्रों के मुताबिक अब शिवसेना और एनसीपी-कांग्रेस के बीच 50-50 का फॉर्मूला आ गया है. सूत्र बता रहे हैं कि एनसीपी और कांग्रेस नहीं चाहते कि पांच साल तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री रहे. एनसीपी ने इस मुद्दे को लेकर शिवसेना से बात की है. एनसीपी और कांग्रेस का कहना है कि ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री शिवसेना और एनसीपी-कांग्रेस में बंटे.
हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉ अनिल जैन ने शिवसेना पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन अपवित्र है. सत्ता में रहते हुए शिवसेना ने बीजेपी का विरोध किया, जो सही नहीं था. उनका कहना है कि किसी भी दल के राजनीतिक जगत के लोगों की नजर में शिवसेना का ये गलत कदम है.
कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक पर कन्फ्यूजन बरकार है. सूत्रों के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे बैठक होनी थी लेकिन अब तक सोनिया गांधी के घर कांग्रेस का कोई नेता नहीं पहुंचा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस-एनसीपी संपर्क में तो हैं, लेकिन फिलहाल पत्ते नहीं खोलना चाहते. इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुबह लीलावती अस्पताल में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से मुलाकात की. वह मुलाकात करके अस्पताल से निकल गए हैं. हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई है, इसकी जानकारी मिली है.
कांग्रेस-एनसीपी की बैठक आज नहीं होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार ने अहमद पटेल से फ़ोन पर बात की और कांग्रेस से दो दिनों का और समय मांगा है. खबर ये भी है कि आज दिल्ली से कांग्रेस का कोई नेता मुंबई नहीं जाएगा.
एनसीपी के नवाब मालिक ने कहा है कि अगर हम शिवसेना के साथ सरकार बनाते है तो भी पांच साल के लिए शिवसेना को सीएम पद देने के पक्ष में नहीं हैं. ढ़ाई-ढ़ाई साल के फॉर्मूले पर विचार कर सकते हैं.
राज्य में सरकार गठन पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने कहा है कि शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर दोनों पार्टियों में चर्चा हो रही है. कल हमने दिनभर कांग्रेस की राह देखी. हमें कांग्रेस की चिट्ठी नहीं मिल रही है.
बताया जा रहा है कि दोपहर एक बजे एनसीपी कोर कमिटी की बैठक भी होगी. एनसीपी को रात 8.30 बजे तक सरकार की स्थिति को राज्यपाल को बताना होगा.
महाराष्ट्र में सुबह 10 बजे से सरकार की हलचल शुरू हो जाएगी. सुबह 10 बजे कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक होगी तो सुबह 11 बजे एनसीपी विधायक दल की बैठक होगी.
बैकग्राउंड
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उठापटक जारी है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर चले लंबे विवाद के बाद दोनों पार्टियों के रास्ते अलग हो गए. अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने की कवायद में जुट गई हैं. राज्यपाल ने एनसीपी को आज रात 8.30 बजे तक बहुमत के साथ सरकार का दावा पेश करने का मौका दिया है.
अब सरकार की सूई एनसीपी की घड़ी पर अटक गई है. क्या एनसीपी सरकार बना लेगी? ये इतना आसान नहीं हैस क्योंकि बिना शिवसेना एनसीपी सरकार बना नहीं सकती और बड़ा सवाल ये है कि क्या शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर दावा छोड़कर एनसीपी के साथ सरकार बनाएगी? महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र: नाता टूटा तो BJP ने शिवसेना को बताया ‘सोनिया सेना’, कहा- कुमारस्वामी जैसा होगा पार्टी का हाल
BJP और शिवसेना के बाद अब NCP को मिला सरकार बनाने का मौका, आज रात 8.30 बजे तक का है वक्त
आज सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती, देश में प्रकाश पर्व की रौनक
राम मन्दिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू, तकनीकी पहलुओं के अध्ययन के लिए बनाई गई अफसरों की टीम