महाराष्ट्र में पार्टियां राजभवन जा रही हैं और लौट कर आ रही हैं लेकिन सरकार नहीं बन रही
LIVE
Background
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस अब लगता है जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि गैर बीजेपी सरकार बनाने की दिशा में शिवसेना आज बड़ा फैसला कर सकती है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना एनडीए से गठबंधन की गांठ खोल सकती है. जिसके बाद उसे कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन मिल सकता है और ये सब करने के लिए शिवसेना के पास आज शाम साढ़े सात बजे तक का ही वक्त है.
आज शाम ही 7.30 बजे तक शिवसेना को राज्यपाल को अपना जवाब देना है क्योंकि बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है. दरअसल बीजेपी के सरकार ना बनाने के एलान के बाद शिवसेना के नेताओं ने इशारों में कहा कि एनसीपी और कांग्रेस सीएम के लिए शिवसेना को समर्थन का एलान करें. इसके लिए एनसीपी ने शर्त रखी थी कि शिवसेना को एनडीए से अपना नाता पूरी तरह तोड़ना होगा.
शिवसेना की सरकार बनाने के बड़े सूत्रधार बने संजय राउत के आज मुंबई में शरद पवार से भी मुलाकात की खबर है. इसके बाद संजय राउत दिल्ली भी जाएंगे जहां कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात मुमकिन है. उधर मुंबई में उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर बीती रात 4 घंटे की लंबी बैठक चली जिसमें उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के अलावा शिवसेना के बड़े नेता शामिल थे.