महाराष्ट्र संकट: महाराष्ट्र में जल्द स्थिर सरकार बनने की उम्मीद-देवेंद्र फडणवीस
LIVE
Background
मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उठापटक जारी है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर चले लंबे विवाद के बाद दोनों पार्टियों के रास्ते अलग हो गए. अब शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस राज्य में सरकार बनाने की कवायद में जुट गई हैं. राज्यपाल ने एनसीपी को आज रात 8.30 बजे तक बहुमत के साथ सरकार का दावा पेश करने का मौका दिया है.
अब सरकार की सूई एनसीपी की घड़ी पर अटक गई है. क्या एनसीपी सरकार बना लेगी? ये इतना आसान नहीं हैस क्योंकि बिना शिवसेना एनसीपी सरकार बना नहीं सकती और बड़ा सवाल ये है कि क्या शिवसेना मुख्यमंत्री पद पर दावा छोड़कर एनसीपी के साथ सरकार बनाएगी? महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
यह भी पढ़ें-
BJP और शिवसेना के बाद अब NCP को मिला सरकार बनाने का मौका, आज रात 8.30 बजे तक का है वक्त
आज सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती, देश में प्रकाश पर्व की रौनक