मुंबई: देश में कोरोना की सबसे भयावह स्थित महाराष्ट्र में है. वहीं, उद्धव ठाकरे सरकार धीरे-धीरे कोरोना महामारी से महाराष्ट्र में बने गंभीर हालात से राज्य को बाहर निकालने की तैयारी में है.
ठाकरे सरकार 30 जून के बाद भी लॉकडाउन जारी करने पर विचार कर रही है, लेकिन इस बीच ठाकरे सरकार ने अनलॉक-2 का भी प्लान बना लिया है.
यह हो सकती है, ठाकरे सरकार की अनलॉक 2 योजना
राज्य में सामान्य स्थिति लाने के लिए महाराष्ट्र सरकार काम कर रही है. अब अनलॉक के समय भी लॉकडाउन के कुछ नियम कुछ शहरों में लागू होंगी.
राज्य सरकार चरणों में अनलॉक जारी करके राज्य को कोरोना से पुरानी स्थिति पर वापस लाने की कोशिश करेगी.
महाराष्ट्र के कुछ जिलों में स्थिति नियंत्रण में हैं, लेकिन कुछ नगर निगमों के कुछ हिस्से अभी भी कोरोना से ग्रस्त हैं, इसलिए सरकार इन नगर निगमों के शहरों को अनलॉक करने की तैयारी कर रही है.
1 जुलाई से क्या क्या शुरू हो सकता है
एस.टी. (स्टेट ट्रांसपोर्ट)
सरकार काम पर जानेवाली जनता के लिए एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट शुरू करने की योजना बना रही है. बता दें एसटी बस सेवा पिछले तीन महीनों से ज़िले के अंदर ही चलाई जा रही थी. अब एसटी सेवा को अंतर ज़िलों में शुरू करने के लिए सरकार योजना बना रही है.
एसटी सुविधा मुंबई और पुणे जैसे शहरों में शुरू करेन पर विचार किया जा रहा है. अगर एसटी सेवा शुरू की गई तो इसके लिए कुछ विशेष नियम भी जारी किए जाएंगे, जिससे लोगों के लिए एसटी का सफ़र सुरक्षित हो सके.
ऑटो रिक्शा टैक्सी
कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कर्मचारी धीरे-धीरे काम पर लौट रहे हैं, लेकिन उन्हें काम पर जाने के लिए बेस्ट और एसटी बसों का उपयोग करना पड़ता है, जिससे लोगों को काफ़ी दिक़्क़त हो रही है. इसके अलावा कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए, यह अपर्याप्त भी है. वर्तमान में इस पर समस्या का हल निकालने पर विचार किया जा रहा है. सरकार odd/even नंबर प्लेट की ऑटो, टैक्सी एक-एक दिन सड़क पर उतारने पर विचार कर रही है.
स्कूल, कॉलेज शुरू करने की योजना
-रेड ज़ोन छोड़कर दूसरे जोन में 9वीं, 10वीं, 12वीं क्लास, कॉलेज जुलाई से शुरू किए जा सकते हैं.
-छठी कक्षा से आठवीं तक की क्लास के स्कूल अगस्त महीने से शुरू की जा सकती है.
-वहीं कक्षा 3 से 5 तक की क्लास सितंबर महीने में शुरू किए जा सकती है
-कक्षा 1 से 2 तक की क्लास स्कूल प्रबंधन समिति की मंजूरी के बाद ही खुलेंगे.
-ग्याहरवीं कक्षा के क्लास अगले महीने दसवीं कक्षा के परिणामों के बाद शुरू की जाने की प्लानिंग हो रही है.
-जहां भी स्कूल शुरू नहीं हो सकेंगे वहां टाटा स्काई, जियो की मदद से शिक्षा का एक पायलट प्रोजेक्ट तुरंत शुरू किया जाएगा और उस पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
इसके अलावा
-मॉल में दुकाने अल्टरनेट रूप से शुरू करने के बारे में विचार किया जा रहा है.
-सिनेमाघरों पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ
-केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य में लोकल ट्रेन की सेवा आम जनता के लिए शुरू की जाएगी. फिलहाल इस पर फैसला नहीं हुआ है.
-स्थिति के आधार पर जिले की सीमाओं पर कोई फैसला लिया जाएगा
अनलॉक में ऐसा देखा गया है कि थोड़ी सी छूट मिलते ही लोग सरकार द्वारा दी गए निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ जाता है. ऐसे में स्थिति की समीक्षा करके ही निर्णय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: