मुंबईः वर्तमान समय में कोरोना वायरस का संक्रमण देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. देश में जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, महाराष्ट्र उसमें नंबर वन बना हुआ है. उसमें भी सबसे ज्यादा हिस्सा मुंबई का है. मुंबई में धारावी को लेकर चिंता बनी हुई है, जहां लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. तमाम चिंताओं के बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आह्वाड ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से धारावी के पुनर्निर्माण का काम जल्द फिर से शुरू कराने की मांग की है.


धारावी एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती है जहां बेहद कम भौगोलिक इलाके में लाखों की तादाद में लोग रहते हैं. कई जगह एक ही कमरे में 10 से ज्यादा लोगों रह रहे होते हैं. इस इलाके को विकसित करने की परियोजना सरकार की तरफ से बहुत लंबे समय से चलाई जा रही है. पर बार-बार किसी न किसी कारणवश ठप पड़ जाती है. अब कोरोना की महामारी के बीच में सरकार के मंत्री जितेंद्र आह्वाड ने कमर कस ली है.


आह्वाड का कहना है कि चुनौती की इस घड़ी में धारावी का पुनर्निर्माण मुंबई के लिए सकारात्मक साबित होगा. आह्वाड के अनुसार समय की भी जरूरत ही है जिस तरीके से मुंबई में प्रॉपर्टी की कीमत को लेकर हाउसिंग इंडस्ट्री की हालत बेहद खराब है धारावी के पुनर्निर्माण के बाद मंत्री जी को उम्मीद है कि इससे हाउसिंग इंडस्ट्री को मदद मिलेगी नौकरियों का सृजन होगा.


धारावी के पुनर्निर्माण की तमाम बातों के संग आर्थिक हित रोजगार के सर्जन जमीन के सदुपयोग तमाम बातों को करते हुए कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आह्वाड ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि समय बर्बाद ना करते हुए इस मामले को आगे बढ़ाने की जरूरत है. जितेंद्र आह्वाड ने अपील करते हुए ट्विटर पर ये सूचना सार्वजनिक की है.


यह भी पढ़ेंः


रेल मंत्री पीयूष गोयल का एलान, जल्द चलाई जाएंगी और ट्रेनें, 2-3 दिनों में काउंटर टिकट बुकिंग भी होगी


उम्पुन तूफान पर पीएम मोदी बोले- ओडिशा ने बहादुरी से मुकाबला किया, पश्चिम बंगाल के साथ खड़ा है देश