महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस प्रमुख परमबीर सिंह के खिलाफ जांच का आदेश दिया, ये है मामला
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में 'प्रारंभिक जांच' का आदेश दिया है. एंटीलिया केस के बाद राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने परमबीर सिंह का होम गार्ड में कर दिया था. इसके बाद उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये थे और एक जनहित याचिका भी दायर की थी.
इसके बाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने अनिल देशमुख के खिलाफ जांच शुरू की. अब महाराष्ट्र के गृह विभाग ने 20 अप्रैल को जारी एक आदेश में पुलिस महानिदेशक संजय पांडेय को परमबीर सिंह के खिलाफ सहायक पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे द्वारा दो फरवरी को दर्ज शिकायत की "प्रारंभिक जांच" करने को कहा है.
डांगे की शिकायत में सिंह पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. संजय पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) द्वारा तैयार एक रिपोर्ट पर भी गौर करने के लिए कहा गया है जिसे सात अप्रैल को पेश किया गया था.
आदेश में कहा गया है, ‘‘डांगे द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं के आधार पर प्रारंभिक जांच रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए और राज्य सरकार को जल्द से जल्द पेश की जानी चाहिए."