मुंबई: महाराष्ट्र में प्राइवेट लैब में किए जाने वाले कोरोना टेस्ट की दरों को एक बार फिर उद्धव ठाकरे की सरकार ने संशोधित किया है और इसमें लगभग 200 रुपये प्रति टेस्ट कम किया गया है. प्राइवेट लैब में अब आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 980 रुपये तय किए गए हैं. प्राइवेट लैब इससे अधिक शुल्क नहीं ले सकती हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि टेस्ट की दरों को 980 रुपये तय करके आम आदमी को राहत देने का प्रयास किया गया है.


कोरोना परीक्षणों की दरें तीन चरणों में तय की गई हैं. लैब टेस्ट 980 रुपये में किए जाएंगे. कोविड केंद्र, अस्पतालों, संगरोध केंद्रों के लैब और रोगी के घर से नमूने एकत्र करने के लिए अब 1,400 रुपये की रकम तय की गई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को केंद्र में रखकर दरों को लगातार कम करके मरीजों को राहत देने की कोशिश कर रही है.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य कोरोना नियंत्रण के लिए परीक्षणों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. प्रति एक लाख आबादी पर 70,000 परीक्षण किए जा रहे हैं और उन्हें बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि कोरोना पर अधिक नियंत्रण हासिल किया जा सके. स्वास्थ्य मंत्री ने जिला कलेक्टर और नगर आयुक्त से सतर्क रहने की अपील की है ताकि मरीजों को राज्य भर में संशोधित दरों के अनुसार चार्ज किया जाए.


महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,059 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,059 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,45,020 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 112 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,264 हो गई.


विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान इस महामारी से 5,648 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,60,755 हो गई हैं. राज्य में अभी 1,40,486 मरीजों का इलाज चल रहा हैं.


महाराष्ट्र में अब तक 86,08,928 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच हो चुकी है. राज्य में इस महामारी के रोगियों के स्वस्थ होने की दर 88.8 फीसदी है जबकि मृत्युदर 2.63 फीसदी है. मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 1,222 नए मामले सामने आए तथा 46 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही महानगर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,51,281 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,105 हो गई.


नासिक में 113 नये मामले सामने आए, जबकि पुणे शहर में 298, पिंपरी-चिंचवाड में 150 और नागपुर में 276 नये मामले सामने आए.


ये भी पढ़ें: 


पराली जलाने की समस्या से निपटने के लिए केंद्र बनाएगा नई संस्था, SC ने प्रस्ताव पर जताया संतोष 


CM उद्धव के 'गांजा खेत' वाले बयान पर कंगना का पलटवार, कहा- तुच्छ आदमी, आनी चाहिए शर्म