महाराष्ट्र: RT-PCR जांच की कीमत में आया खास बदलाव, सरकार ने तय की नयी कीमत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए आरटी-पीसीआर जांच की कीमतों को कम किया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने अब आरटी-पीसीआर जांच की कीमत को 1000 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दिया है.
मुंबईः महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के लिये आरटी-पीसीआर जांच की कीमत बुधवार को 1000 रुपये से घटा कर 500 रुपये कर दिया है. एंटीजन जांच के शुल्क में भी कमी की गयी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसकी घोषणा की है.
आधी हुई आरटी-पीसीआर जांच की कीमत
महामारी की शुरूआत में आरटी-पीसीआर जांच की कीमत 4500 रुपये थी और राज्य सरकार ने समय-समय पर इसे कम किया. लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रदीप व्यास ने बताया कि जांच के लिये नयी दरें 500 रुपये, 600 रुपये और 800 रुपये निर्धारित की गयी हैं.
जानिए कितना करना होगा भुगतान
उन्होंने बताया कि केंद्र पर जा कर नमूना देने पर जांच के लिये 500 रुपये लिए जायेंगे जबकि कोविड देखभाल केंद्र और आइसोलेशन केंद्र से नमूना एकत्र करने पर 600 रुपये देने होंगे और घर से नमूना लेने पर 800 रुपये शुल्क देय होगा. इसी प्रकार एंटी बॉडीज जांच कराने पर 250 रुपये, 300 रुपये और 400 रुपये देने होंगे.
फिलहाल बता दें कि देशभर में अभी तक 1 करोड़ 22 लाख 20 हजार 669 से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें से अभी तक 1 लाख 62 हजार 960 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है. जिसमें से 1 करोड़ 14 लाख 72 हजार 494 लोगों का इलाज सफल रहा है. वहीं वर्तमान में 5 लाख 85 हजार 215 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः अशोका विश्वविद्यालय से इस्तीफे के बाद भी छात्रों को ऑनलाइन क्लास दे रहे हैं प्रताप भानु मेहता-अरविंद सुब्रमण्यम
महाराष्ट्र में आज आए 39,544 करोना के केस, उद्धव सरकार ने RT-PCR टेस्ट की कीमतों में की कटौती