किसानों को तुरंत दस हजार रुपये की मदद देगी महाराष्ट्र सरकार
![किसानों को तुरंत दस हजार रुपये की मदद देगी महाराष्ट्र सरकार Maharashtra Government Ten Thousand Instant Aide Farmers किसानों को तुरंत दस हजार रुपये की मदद देगी महाराष्ट्र सरकार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/13172913/devendra-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: किसानों के आंदोलन के बाद महाराष्ट्र सरकार ने कर्जमाफी का एलान किया था. सरकार ने कहा था कि किसानों का पूरा कर्ज माफ करने के लिए सरकार एक कमेटी का गठन करेगी जो कर्जमाफी के लिए मानक तैयार करेगी.
इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज तय कि सरकार किसानों को तुरंत दस हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी. सरकार ने कहा कि जब तक कर्जमाफी की प्रक्रिया शुरू नहीं होती तब तक के लिए यह राहत है.
किसान नए सीजन के लिए वोवाई का काम शुरू कर सकते हैं. शिवसेना कोटे से महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दिवाकर राउते ने इस फौरी राहत की मांग की थी जिसे सरकार ने मान लिया. आपको बता दें कि एक करोड़ 36 लाख किसानों पर कर्ज है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)