(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Government: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला- कोरोना महामारी से जान गंवाने वालों के परिजनों को दी जाएगी 50 हजार की मदद
Corona Virus: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 50,000 रुपये की सहायता देने का फैसला किया है. भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप में महाराष्ट्र में था.
Maharashtra Government on Corona Virus: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों या निकट संबंधियों को 50,000 रुपये की सहायता देने का फैसला किया है. भारत में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप में महाराष्ट्र में था. अन्य राज्यों की तुलना में यहां पर बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए गए. राज्य में अब तक 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
हालांकि, सामाजिक कार्यकर्ता महाराष्ट्र सरकार की इस मदद राशि के अपर्याप्त होने का हवाला देते हुए इसका विरोध कर रहे हैं. अक्टूबर के अंत में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे एक पत्र में, राज्य में COVID-19 प्रभावित परिवारों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन, कोरोना एकल महिला पुनर्वसन समिति (CEMPS) ने पीड़ित परिवारों के लिए कम से कम 2 लाख रुपये मुआवजे की मांग की थी.
Maharashtra Government to give Rs 50,000 aid to kins or immediate relatives of people who lost their lives due to #COVID19
— ANI (@ANI) November 26, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के 1172 नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो यहां पर 1172 नए मरीज पाए गए हैं. पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जबकि 1399 मरीज ठीक हो हुए हैं. राज्य में कोरोना के कुल 66, 11,078 मामले हैं. इसमें से 16,658 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav Admitted in AIIMS: लालू यादव एम्स में भर्ती, बुखार की है शिकायत