Maharashtra में नई Corona Guideline का ऐलान जल्द, शादी-सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लग सकती है पाबंदी, 5 लोगों के साथ आने पर रोक
Omicron Threat: पांच लोगों के एक साथ आने पर रोक लग सकती है. इसके साथ ही, शादी और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी रह सकती है.
Maharashtra Corona New Guideline: ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच महाराष्ट्र सरकार जल्द नई गाइडलाइन जारी करेगी. मुख्यमंत्री के साथ गुरुवार को टास्क फोर्स की बैठक में बढ़ते कोरोना को लेकर व्यापक रुप से चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, पांच लोगों के एक साथ आने पर रोक लग सकती है. इसके साथ ही, शादी और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी रह सकती है.
पहले 200 लोगों को उपस्थित रहने की इजाजत थी लेकिन इसे घटाकर 100 कर दिया जाएगा. बंद हॉल में अगर शादी का प्रोग्राम होगा तो 100 लोगों को ही इजाजत होगी या हॉल की क्षमता के 25 % लोग भी उपस्थित रह सकेंगे. ओपन स्पेस में 50% या 100 जो कम होगा वह लागू होगा. इसके अलावा, रेस्टोरेंट 50% क्षमता से शुरू रहेंगे. 31 दिसंबर के दिन चौपाटी पर धारा 144 लागू की जा सकती है. आतिशबाजी करने पर भी सरकार रोक लगाने की तैयारी में है.
शाम तक नए नियमों की सूची महाराष्ट्र सरकार जारी कर सकती है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 1,179 नए मामले सामने आए थे. वहीं, कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के भी 23 नये मामले सामने आए.
24 घंटे में 122 ओमिक्रोन के नए मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 122 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 358 हो गए. इनमें से 114 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 17 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 88 मामले, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31 और गुजरात में 30 मामले सामने आए.
मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6 हजार 650 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 47 लाख 72 हजार 626 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77,516 रह गई है. 374 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 133 हो गई.
आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 57 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 77 हजार 516 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 775 की कमी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.