Shinde Government Will Reduce VAT on Petrol and Diesel: सोमवार को महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) पास कर लिया, इसी के साथ ये निश्चित हो गया कि अब सरकार पूरे समय तक चलने की स्थिति में है. एकनाथ शिंदे ने फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद कहा, उनकी सरकार जल्द ही पेट्रोल डीजल (Petrole-Deisel Price) के दामों से वैट टैक्स कम करेगी. वैट टैक्स कम होने के साथ ही राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आएगी और महाराष्ट्र (Maharashtra) की आम जनता को सीधे तौर पर इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा.
अब महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के गठबंधन की सरकार है. फिलहाल अभी तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कितने पैसे की कटौती की गई है. लेकिन आने वाले समय में वैट टैक्स घटाने के साथ-साथ इस बात की जानकारी भी सामने आएगी कि आम आदमी को पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने के बाद कितने रुपये की बचत प्रतिलीटर होगी.
पीएम मोदी ने राज्यों से की थी वैट घटाने की अपील
आपको बता दें कि अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों से पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर वैट कम करने की अपील की थी लेकिन पीएम मोदी की ये अपील सिर्फ बीजेपी शासित राज्यों ने मानी थी. जबकि अन्य राज्यों में जहां बीजेपी का शासन नहीं है वहां पर पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर वैट में कोई भी कटौती नहीं की गई थी. उस समय महाराष्ट्र में भी पेट्रोल और डीजल के दामों से वैट नहीं कम किए गए थे. क्योंकि उस समय महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी सरकार का गठबंधन था. हालांकि अब महाराष्ट्र की सत्ता में परिवर्तन हो चुका है ऐसे में नई सरकार ने इस बात का ऐलान भी कर दिया है कि वो आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल से वैट कम करेगी.
जानिए आज मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम
4 जुलाई 2022 को मुंबई में शाम 7 बजकर 27 मिनट पर इंडियन ऑयल (Indian Oil) पर पेट्रोल के दाम (Petrol Price) जहां 111.35 रुपये प्रति लीटर है. तो वहीं डीजल के दाम (Diesel Price) 97.28 रुपये प्रति लीटर है. महाराष्ट्र सरकार जब वैट में कटौती करेगी तो पेट्रोल और डीजल के दाम इससे कम ही हो जाएंगे.
Maharashtra Crisis: आदित्य ठाकरे की बागी विधायकों को चुनौती, इस्तीफा देकर चुनाव लड़कर दिखाएं