मुंबई की लोकल ट्रेनों में आम लोगों के सफर को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को लिखा लेटर
राज्य सरकार ने रेलवे को लिखे पत्र में यह भी बताया है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किस समय आम लोगों को यात्रा करने की अनुमति दी जा सकती है.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे को पत्र लिखकर मुंबई लोकल ट्रेनों में गैर व्यस्त घंटों के दौरान आम लोगों को यात्रा करने की इजाजत देने का सुझाव दिया है. फिलहाल कोरोना वायरस के खतरे की वजह से जरूरी सेवा से जुड़े कर्मी समेत कुछ श्रेणियों के लोग ही लोकल ट्रेनों में यात्रा कर सकते हैं. रेलवे को लिखे पत्र में राज्य सरकार ने सुझाव दिया कि वैध टिकटधारी किसी भी व्यक्ति को सुबह साढ़े सात बजे तक, फिर सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक और रात आठ बजे से दिन की सेवा खत्म होने तक ट्रेन में यात्रा करने की इजाजत दी जाए.
राज्य सरकार ने कहा कि सुबह आठ बजे से सुबह साढ़े 10 बजे तक और शाम पांच बजे से शाम साढ़े सात बजे तक के समय को जरूरी सेवा से जुड़े कर्मियों के लिए आरक्षित रखा जाए जिनके पास वैध क्यू आर कोड वाला पहचान पत्र हो. साथ में यह भी कहा कि हर घंटे महिला विशेष ट्रेनें चलाई जानी चाहिए. यह पत्र मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के साथ-साथ राजकीय रेलवे पुलिस आयुक्त को भी भेजा गया है.
पत्र में कहा गया है, 'राज्य कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित कराते हुए आम जनता के लिए लोकल ट्रेन सेवा खोलने पर विचार कर रहा है.' राज्य सरकार ने उपनगरीय ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का भी अनुरोध किया है. यह सेवा 15 जून से सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़े कर्मियों के लिए चल रही है. फिलहाल, रेलवे मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर 1410 विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है, जिसमें 10 महिला विशेष ट्रेनें भी शामिल हैं.