Bhagat Singh Koshyari News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान को लेकर मांगी माफी, क्या कुछ कहा?
Bhagat Singh Koshyari News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है.
![Bhagat Singh Koshyari News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान को लेकर मांगी माफी, क्या कुछ कहा? Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari apologises for Gujarati Rajasthani remark Bhagat Singh Koshyari News: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने बयान को लेकर मांगी माफी, क्या कुछ कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/b233d5fd2f085e7f2917e594a195d77e1659362430_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhagat Singh Koshyari Remarks: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने महाराष्ट्र की तुलना गुजरात और राजस्थान से करने पर माफी मांग ली है. उन्होंने शुक्रवार को कहा था, ‘‘मैं यहां के लोगों को बताना चाहता हूं कि अगर गुजरातियों और राजस्थानियों को महाराष्ट्र, खास तौर पर मुंबई और ठाणे से हटा दिया जाए, तो आपके पास पैसे नहीं रहेंगे और न ही मुंबई वित्तीय राजधानी बनी रह पाएगी.’’ उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में काफी विवाद हुआ. अब उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है.
माफी मांगते हुए राज्यपाल ने क्या कहा?
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, ''एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मुंबई के विकास में कुछ समुदायों के योगदान की प्रशंता करने में संभवतया मेरी और से कुछ चूक हो गई. महाराष्ट्र ही नहीं, समस्त भारत वर्ष में विकास का सभी का विशेष योगदान रहता है. विशेषकर संबंधित प्रदेश की उदारता व सबको साथ लेकर चलने की उज्जवल परंपरा से ही आज देश प्रगति की और बढ़ रहा है.''
उन्होंने कहा, ''विगत लगभग तीन वर्षों में महाराष्ट्र की जनता का मुझे प्रेम मिला है. मैंने महाराष्ट्र और मराठी भाषा के सम्मान को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया है. किन्तु उक्त भाषण में मुझसे अनायास कुछ भूल हो गई तो इस भूल को महाराष्ट्र जैसे महान प्रदेश की अवमानना के रूप में लेने की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है. महाराष्ट्र के महान संतों की परंपरा में अपने इस विनम्र राज्य सेकर को क्षमा कर अपनी विशाल हृदयता का परिचय देंगे.''
कोश्यारी के बयान से सत्तापक्ष ने दूरी बना ली थी. वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी नेता अजित पवार और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उद्धव ने कहा था , ‘‘मराठी लोगों के खिलाफ राज्यपाल के मन में जो नफरत है, वह अनजाने में सामने आ गई है.’’
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, ‘‘हम कोश्यारी के विचार से सहमत नहीं हैं. यह उनका निजी विचार है. उन्होंने अब एक स्पष्टीकरण जारी किया है. वह एक संवैधानिक पद पर हैं और उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी टिप्पणियों से दूसरों को ठेस न पहुंचे.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)