मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बीजेपी को सरकार गठन के लिए न्योता दिया है. देवेंद्र फडणवीस को 11 नवंबर की शाम 8 बजे तक बहुमत साबित करना होगा. राज्यपाल ने तय प्रक्रिया के तहत सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. महाराष्ट्र की 13 वीं विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है.


मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बनाया है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना ने 288 सदस्यीय विधानसभा की 161 सीटों पर जीत दर्ज की है लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर खींतचान की वजह से अबतक सरकार का गठन नहीं हुआ है. शिवसेना मुख्यमंत्री पद मांग रही है.


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस सरकार गठन से इनकार कर चुकी है. एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि जनता ने बीजेपी-शिवसेना को स्थायी सरकार बनाने का जनादेश दिया है. बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में 105 सीटें जीती जबकि शिवसेना 56 सीटों पर जीतने में सफल रही.


एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है. महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए 145 सीटों की जरूरत होती है. बीजेपी को इस चुनाव में 17 सीटों का नुकसान हुआ. इसी मौके को देखते हुए शिवसेना ने बीजेपी से मुख्यमंत्री पद की मांग कर डाली.


शिवसेना इस पद के लिए 50-50 का फॉर्मूला (ढाई साल बीजेपी को और ढाई साल शिवसेना को सीएम पद मिले) चाहती है लेकिन बीजेपी इस पर तैयार नहीं है. यही वजह है कि चुनाव नतीजों के 16 दिनों बाद भी नई सरकार का गठन नहीं हो सका है.


महाराष्ट्र: सरकार गठन का आज आखिरी दिन, BJP-शिवसेना में नहीं बनी बात तो राष्ट्रपति शासन के आसार