महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन देने का किया एलान
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने 18 साल से 44 साल तक के सभी लोगों को फ्री वैक्सीन देने का एलान किया है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 18 साल से 44 साल तक की उम्र के सभी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन लगवाने का एलान किया है. इस संबंध में आज कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.
बता दें कि एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए आज शाम चार बजे रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है.
Today, the Cabinet under the leadership of CM Uddhav Balasaheb Thackeray has decided to provide free COVID-19 vaccination to all the citizens of Maharashtra aged between 18-44years.#BreakTheChain pic.twitter.com/Kv1vIyVEow
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 28, 2021
बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है. राज्य में मंगलवार को 66 हजार 358 नए केस आए थे और सर्वाधिक 895 मरीजों की मौत हुई थी. सोमवार को 48,700 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 524 मरीजों की मौत हुई थी. महाराष्ट्र में 18 अप्रैल को सर्वाधिक 68,631 मामले आए थे.