मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने मास्क की क़ीमतों पर लगाम लगाने ने फैसला लिया है. पिछले कुछ दिनों में N-95 मास्क हो या सर्जिकल मास्क इनकी कीमत चार से पांच गुना तक बढ़ गई थीं. राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि ये कोई मुनाफ़ा कमाने का वक्त नहीं है.


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सही कीमत मे मास्क बेचा जाए, क्या कीमत होगी इसके लिए हमने कमेटी बनाई थी जिसने अपनी जानकारी जुटाने ने बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपी. इसे सरकार ने स्वीकार किया है. नए नियम के मुताबिक 3 से 127 रुपये तक मास्क की कीमत तय की गई है.


N-95 वी शेप मास्क 19 रुपये मे मिलेगा जो फ़िलहाल 200 रुपये के करीब मिल रहा है. अगर नए नियमो के तहत मास्क नहीं बेचे गए तो लोग जिला कलेटर से शिकायत कर सकते है.


स्पेशल ट्रेन का ज्यादा किराया वसूल रही है सरकार? रेलवे ने दिया ये बयान