Maharashtra Schools Closed: महाराष्ट्र में पहली से 8वीं क्लास तक के स्कूलों को किया गया बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फैसला
Maharashtra News: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच पहली कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
Maharashtra School News: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच पहली से आठवीं कक्षा (1st To 8th Class) तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. पिछले कुछ दिनों में राज्य में तेज़ी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. इसके अलावा राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के केसों में भी तेजी देखी जा रही है. बच्चों के स्वास्थ्य को मद्देनज़र रखते हुए उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार ने 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है. हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.
मुंबई में भी स्कूल बंद
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई में भी पहली से लेकर 9वीं कक्षा तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है. इस दौरान सिर्फ दसवीं और 12वीं क्लास में ही पढ़ाई जारी रहेगी. 11वीं कक्षा की पढ़ाई भी बंद रहेगी, सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश दिए गए हैं.
महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना के मामले
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हज़ार 877 नए मामले सामने आए जो एक दिन पहले आए मामलों से 2 हज़ार 707 अधिक हैं और साथ ही ओमिक्रोन के 50 मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि महाराष्ट्र में नौ मरीजों की भी मौत हुई और इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1 लाख 41 हज़ार 542 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में अब 42 हज़ार 24 कोरोना के एक्टिव केस हैं. संक्रमण के 11 हज़ार 877 मामलों में से 7 हज़ार 792 मामले मुंबई से सामने आए.
दिल्ली में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस Omicron वेरिएंट के, केजरीवाल सरकार का बड़ा दावा