Maharashtra News: 'हैलो नहीं, वंदे मातरम बोलिए', शिंदे सरकार में मंत्री बनते ही मुनगंटीवार का फरमान
Maharashtra Minister Announce: महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बनते ही सुधीर मुनगंटीवार ने ऐलान किया- सरकारी कर्मचारी फोन कॉल आने पर हैलो नहीं, वंदे मातरम बोलेंगे.
![Maharashtra News: 'हैलो नहीं, वंदे मातरम बोलिए', शिंदे सरकार में मंत्री बनते ही मुनगंटीवार का फरमान maharashtra govt employees mandatorily greet with Vande Mataram instead of hello on receiving a call Maharashtra News: 'हैलो नहीं, वंदे मातरम बोलिए', शिंदे सरकार में मंत्री बनते ही मुनगंटीवार का फरमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/61a5c6675c7c74dbd88815450a33fa2c1660231681131124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री ( Maharashtra Cultural Affairs Minister )सुधीर मुनगंटीवार (Sudhir Mungantiwar)ने ऐलान किया है कि महाराष्ट्र के (Maharashtra) सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी अब फोन कॉल आने पर अनिवार्य रूप से हैलो-नमस्ते के बजाय 'वंदे मातरम' (Vande Mataram)के साथ बात करना शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर एक आधिकारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा.
मंत्री बनते ही किया ऐलान
महाराष्ट्र में रविवार को ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ है और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बनाए जाने के कुछ ही मिनट बाद सुधीर मुनगंटीवार ने यह ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि, इसका उद्देश्य ‘विदेशी’ शब्द हैलो को अलविदा देकर स्वदेशी शब्द वंदे मातरम का पालन करना है. मुनगंटीवार ने कहा, ”देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और इसके औचित्य के अनुरूप यह निर्णय लिया गया कि सरकारी कर्मचारी अब नमस्ते नहीं करेंगे बल्कि वंदे मातरम से टेलीफोन पर बातचीत शुरू करेंगे.”
मंत्री ने कहा-वंदे मातरम गीत नहीं, एक भावना है
मुनगंटीवार ने कहा, वंदे मातरम यह सिर्फ एक गीत नहीं बल्कि भारत माता के प्रति भारतीयों की भावनाओं का प्रतीक है. साल 1875 में बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित इस गीत ने उस समय के स्वतंत्रता सेनानियो में जोश भरा था, ‘हे मां आपको नमन’ की भावना व्यक्त करते हुए बंकिमचंद्र ने कई लोगों के दिलों में देशभक्ति की चिंगारी जला दी थी. ”इस रचना का हर एक शब्द देशभक्ति की भावना जगाता है. मंत्री ने कहा कि साल 1800 में जब से टेलीफोन अस्तित्व में आया, तब से हम हैलो शब्द से बातचीत शुरू कर रहे हैं लेकिन अब महाराष्ट्र में सभी कार्यालयों में सरकारी कर्मचारी वंदे मातरम से बात शुरू करेंगे.”
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)