नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के बीच आज एक और मीटिंग है. फैसले लेने में कांग्रेस और एनसीपी पूरा वक्त ले रही है. एक हफ्ते से महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम फाइनल हो जाने की बात कही जा रही है. लेकिन फिर भी शरद पवार सरकार बनाने को लेकर सस्पेंस बढ़ा रहे हैं और शिवसेना अब पूरी तरह पवार की पहेली में उलझ गई है. इस बीच बीजेपी के चार सांसदों के साथ शरद पवार की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.


बैठक में कौन-कौन शामिल होगा


दिल्ली में आज शाम पांच बजे कांग्रेस-एनसीपी नेताओं की बैठक होगी. ये बैठक शरद पवार के आवास पर हो सकती है. इस बैठक में कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खरगे, सुशील कुमार शिंदे, अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चौहान, बालासाहब थोरात, विजय वडट्टीवार रहेंगे तो वहीं एनसीपी से शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार और जयंत पाटिल, नवाब मलिक मौजूद रहेंगे. सोमवार शाम सोनिया गांधी से मिलने के बाद शरद पवार ने कहा था कि सरकार बनाने पर कोई बात नहीं हुई लेकिन कांग्रेस-एनसीपी के नेता आपस में मिल कर आगे का रास्ता तय करेंगे.

कांग्रेस-एनसीपी आराम से फैसला लेने के मूड में दिख रही है. महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी उसको लेकर जारी सस्पेंस के बीच एक तस्वीर सामने आई है जो नए कयासों को जन्म दे रही है. इस तस्वीर में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ बीजेपी के 4 सांसद दिख रहे हैं.


तस्वीर में कौन-कौन है?



तस्वीर में ठीक बीच में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार बैठे हुए हैं. शरद पवार के दाहिने झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे बैठे हैं. शरद पवार के बायीं तरफ निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम बैठी हुई हैं. निशिकांत दुबे के बगल में बीजेपी सांसद शिवकुमार उदासी हैं. तस्वीर में सबसे आख़िर में खड़े हैं बीजेपी के राज्य सभा सांसद नीरज शेखर. पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज हाल में ही समाजावादी पार्टी छोड़ कर बीजेपी में आए हैं.


नीरज शेखर के बगल में वसुंधरा राजे के बेटे और बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह खड़े हुए हैं. तस्वीर में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं. ये तस्वीर सोमवार की रात शरद पवार के घर हुई डिनर पार्टी की है. बताया जा रहा है कि सोमवार को सुप्रिया सुले की बेटी का जन्मदिन भी था. अब सवाल ये उठता है कि शरद पवार के घर बीजेपी के चार सांसदों की मौजूदगी के क्या मायने हैं? क्या सरकार बनाने को लेकर बीजेपी और एनसीपी के बीच भी कोई खिचड़ी पक रही है?


गठबंधन का कोई ठोस फॉर्मूला सामने नहीं आया


राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं इसलिए किसी भी सवाल को खारिज नहीं किया जा सकता है. सवालों को बल इसलिए भी मिल रहा है, क्योंकि अभी तक सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का कोई ठोस फॉर्मूला सामने नहीं आया है. सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने भी सरकार पर कोई बात नहीं होने का बयान देकर सबको चौंका दिया था.


बीजेपी और एनसीपी के बीच की नजदीकी उस वक्त भी दिखी जब राज्य सभा में पीएम मोदी ने शरद पवार की पार्टी की तारीफ की. चर्चा को हवा इस बात से भी मिल रही है क्योंकि बीजेपी-शिवसेना की सरकार के लिए फॉर्मूला पेश करने वाले आठवले भी कह रहे हैं कि अगर एनसीपी बाहर से समर्थन दे दे तो क्या दिक्कत है.


यह भी पढ़ें-

जम्मू-कश्मीर में नेताओं की नजरबंदी हटाने के संकेत मिले, राम माधव बोले- अब राजनीतिक संवाद की जरूरत


छह महीनों में सरकारी बैंकों में 95 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के फ्रॉड हुए- निर्मला सीतारमण


Explained: आज राज्यसभा में पेश होगा ट्रांसजेंडर बिल 2019, जानिए इसके बारे में A टू Z

जानिए- भारत रत्न देने की प्रक्रिया क्या होती है