Maharashtra: 'झूठ मत बोलिए', उद्धव ठाकरे की सुरक्षा कम करने के आरोप पर शिंदे सरकार ने दिया जवाब
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और उद्धव बाला साहब ठाकरे की शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सुरक्षा कम किए जाने को लेकर महाराष्ट्र के गृहविभाग का जवाब आया है.
Uddhav Thackeray Security: महाराष्ट्र सरकार के उद्धव ठाकरे की सुरक्षा कम करने के आरोपों पर संजय राउत के बयान पर अब एकनाथ शिंदे की सरकार ने पलटवार किया है. शिंदे की सरकार ने उद्धव की सुरक्षा में कमी करने को लेकर कहा, झूठ तो मत बोलिए.
महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने एक बयान जारी करके कहा, उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उनकी सुरक्षा पहले भी जेड कैटेगरी की थी और अभी भी जेड कैटेगरी की ही है. गृह विभाग ने कहा, सीएम रहने के दौरान उनकी सुरक्षा में लगाए गए अतिरिक्त दस्ते को ही वापस पुलिस लाइन बुलाया गया है.
गृह विभाग ने कहा, आदित्य ठाकरे को राज्य सरकार द्वारा वाई कैटेगरी सुरक्षा मिली हुई है, उनकी सुरक्षा में भी कोई कटौती नहीं की गई है.
क्या बोले शिवसेना नेता?
उद्धव गुट की शिवसेना के नेताओं का आरोप है कि उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे, उनके बेटे तेजस और आदित्य ठाकरे की सुरक्षा में लगे एस्कॉर्ट व्हीकल को हटा लिया गया है, तो वहीं उनके घर मातोश्री की सुरक्षा में लगे गार्ड्स को भी वापस ले लिया गया है. शिवसेना नेताओं ने आरोप लगाया कि अब उनके घर की सुरक्षा 12 की जगह महज 5 गार्ड्स ही दिए गए हैं.
उनके आरोप हैं कि ठाकरे परिवार की सुरक्षा भी उसी दिन कम की गई जिस दिन ईडी ने राउत और आदित्य ठाकरे के सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
वो हमें गोली मार सकते हैं और...
उद्धव गुट की शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, वो ज्यादा से ज्यादा हमें गोली मरवा सकते हैं, या फिर जेल में डाल सकते हैं. राउत ने आगे कहा, इन दिनों हर चीज राजनीति से प्रेरित है, चाहे वह ईडी के छापे हों, या हमारे नेता की सुरक्षा कम करने का सवाल हो. लेकिन एक दिन उनके कर्म उनके पास हिसाब मांगने आएंगे.