मुंबई: राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार हाई अलर्ट मोड पर है. कोरोना को महाराष्ट्र में महामारी घोषित किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत में बताया की राज्य में कुल 17 लोग कोरोनाग्रस्त हैं. सभी मरीज़ों की हालत ठीक है.


इन 17 लोगों में 15 लोग दुबई, फ़्रांस, अमेरिका से आए थे
कोरोना महामारी से निपटने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गई तैयारियों के बारे में बताते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, "सभी सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और सरकारी संस्थाओं में भी क्वारंटाइन ( Quarantine) वार्ड ( अलग रखने की व्यवस्था ) बनाए हैं. केंद्र सरकार के आदेशानुसार आज शाम साढ़े पांच बजे से चीन, कोरिया, जर्मनी, इटली, स्पेन, दुबई, ईरान, फ़्रांस जैसे देशों से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर से ही क्वारंटाइन किया जाएगा.अमेरिका और दुबई से आए लोगों पर ख़ासा ध्यान होगा."


उद्धव ठाकरे ने कोरोना के प्रकोप से सख्ती से निपटने के लिए मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर, पिंपरी -चिंचवाड़ जैसे शहरी भागों में जिम, सिनेमा हॉल, नाट्यगृह, स्विमिंग पूल 30 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं. पुणे और पिंपरी इलाके में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए स्कूल खुले रहेंगे. मॉल्स खुले रहेंगे, लेकिन भीड़ पर नियंत्रण रखा जाएगा. किसी भी प्रकार की सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, खेल और धार्मिक कार्यक्रमों को इजाजत नहीं दी जाएगी और मौजूदा इजाजत तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है.


उद्धव ठाकरे ने जनता से अपील की कि भीड़भाड़ वाले इलाक़ों में ना जाएं, सफ़ाई रखें और हाथ मिलाना टालें. साथ ही लोगों से मॉल, रेस्टोरेन्ट जैसी जगहें नहीं जाने को भी कहा. प्राइवेट कंपनियों से अपील करते हुए कहा की कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा अगर उपलब्ध कराई जाए तो बेहतर होगा.


महाराष्ट्र: नाकाबंदी लगाकर पुलिस ने शख्स को पकड़ा, कोरोना वायरस पीड़ित संदिग्ध समझकर बस यात्रियों ने की थी शिकायत 


दिल्ली हिंसा: डीसीपी अमित शर्मा और उनकी टीम पर हमले के मामले में SIT ने 6 महिलाओं की पहचान की