मुंबई: महाराष्ट्र की सरकार ने अपने कर्मचारियों से अपील की है कि वे आत्महत्या करने वाले किसानों के घरवालों की आथर्कि सहायता के लिए एक दिन की सैलरी दान करें. राज्य सरकार ने आज नोटिफिकेशन जारी कर अपने कर्मचारियों से यह अपली की.


नोटिफिकेशन में कहा गया है, ''हमने आईएएस, आईपीएस और वन अधिकारियों सहित राज्य सरकार, अर्द्ध सरकारी निकायों और निगम के कर्मचारियों से अपील की है कि जुलाई में एक दिन की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएं ताकि आत्महत्या करने वाले क्षेत्र के किसानों के परिवार वालों की मदद की जा सके.'' जमा किए गए पैसों का इस्तेमाल किसानों के बच्चों की शिक्षा में किया जाएगा.


एक अधिकारी ने आज बताया, ''इसके अलावा मुख्यमंत्री, उनकी कैबिनेट के सहयोगियों, राज्यमंत्री, विधायकों और विधान परिषद के सदस्यों से भी कहा गया है कि अगर वे चाहें तो वे भी योगदान कर सकते हैं.''