एक्सप्लोरर
Advertisement
महाराष्ट्र: BJP के लिए एक बार फिर खुशखबरी, जिला पंचायत चुनाव में मारी बाजी
सोमवार को 2,974 पंचायत के नतीजे घोषित किए गए, इनमें 1457 सीटों पर बीजेपी, 222 सीटों पर शिव सेना, 301 पर कांग्रेस और 194 सीट पर एनसीपी ने बाजी मारी.
मुंबई: महाराष्ट्र जिला पंचायत के चुनाव के दूसरे चरण में भी बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है. दूसरे फेस में बीजेपी ने 1311 सीट पर कब्जा किया. दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 312 सीटें मिली. तीसरे नंबर पर शिवसेना रही, शिवसेना के खाते में 295 सीट आईं. शरद पवार की पार्टी एनसीपी को 297 सीट मिलीं वहां अन्य के खाते में 453 सीटें आईं.
बीजेपी के लिए ये महाराष्ट्र जिला पंचायत के चुनाव में लगातार दूसरी बड़ी जीत है. पहले चरण के नतीजों में भी बीजेपी को शानदार सफलता मिली थी. सोमवार को 2,974 पंचायत के नतीजे घोषित किए गए, इनमें 1457 सीटों पर बीजेपी, 222 सीटों पर शिव सेना, 301 पर कांग्रेस और 194 सीट पर एनसीपी ने बाजी मारी. बाकी की सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गयीं. सात अक्टूबर को 16 जिलों की 3,131 ग्राम पंचायत के नतीजे घोषित हुए थे. जिनमें 79% मतदान हुआ था.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी जीत की बधाई
पहले फेस की तरह ही दूसरे फेस की जीत के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ''ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे फेस में शानदार परिणाम, धन्यवाद महाराष्ट्र. बीजेपी में लगातार विश्वास कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित करता है.''
प्रधानमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, '' धन्यवाद प्रधानमंत्री मोदी जी, ये आपके नेतृत्व में विकास और विश्वास है जिसे आम आदमी समर्थन दे रहा है.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion