मुंबईः एक बार फिर महाराष्ट्र सूखे की चपेट में हैं. कम बारिश के कारण राज्य के कई इलाकों में पानी की भीषण कमी देखने को मिल रही है. राज्य के कई इलाकों में टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. लेकिन पानी की मात्रा इतनी कम है कि सभी परिवारों को जरुरत से भी कम मात्रा में पानी मिल रहा है.


कुछ ऐसे ही नजारा राज्य के बुलढाणा जिले में देखने को मिला. जिले के 210 गांव की जनता को पानी मुहैया कराने के लिए सरकार टैंकरों का इस्तेमाल कर रही है. इन गांवों के लिए 220 टैंकरों के जरिए पानी भेजा जा रहा है जिससे लोगों की प्यास को बुझाई जा सके.


पानी की कमी के कारण लोग गांव छोड़ने को मजबूर हैं. जिले के कई नदी, नाले, तलाब और बांध सूख चुके हैं. लोगों की प्यास को बुझाने के लिए सरकार कोशिश में जुटी हुई है. जिले में कुल 91 बांध हैं. जिनमें से 55 छोटे बांध सूख गए हैं.


जिले के बांधो में मात्र 4.47 % ही जल बचा है. कुल 13 तहसीलों में से 8 तहसील को राज्य सरकार ने सूखाग्रस्त घोषित किया है. राज्य के हालात से निपटने के लिए बैठकों का दौर जारी है.


बोफोर्स दलाली मामले में सीबीआई की जांच जारी रहेगी


देश में जल संकट पर चौंकाने वाली रिपोर्ट । बंगाल को जीतने के लिए मोदी की क्या है तैयारी ? घंटी बजाओ Full