Maharashtra: गुहागर समुद्र तट पर की गई मानव रहित नौका की ग्राउंडिंग, 9 दिन तक लहरों में रही गायब
Maharashtra News: भारतीय तटरक्षक ने इस बार्ज को लेकर पहले ही राज्य के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी थी. साथ ही इसकी तलाश जारी रखी.
Barge Grounded In Maharashtra: महाराष्ट्र के गुहागर समुद्र तट (Guhagar Beach) पर मानव रहित बार्ज (माल वाहक नौका) की ग्राउंडिंग की गई. बताया जा रहा है कि ये विशाल मानव रहित बार्ज (Unmanned Barge) सोमवार 19 जुलाई को जयगढ़ बंदरगाह (Jaigarh Port) के पास गुहागर समुद्र तट पर आकर फंस गया था. गैर-स्वचालित बार्ज अपने साथ कोई ईंधन नहीं ले जा रहा था. यह बार्ज कुछ भारी मशीनरी के साथ कोलंबो से जिबूती तक टग एएसएल ऑस्प्रे (Tug ASL Osprey) द्वारा लाया जा रहा था. यह बताया गया था कि ख़राब मौसम और ख़राब समुद्री परिस्थितियों के कारण बार्ज अलग होने से मशीनरी बार्ज से गिर गई .
जिसके कारण बीते 8 जुलाई को भारतीय तट (Indian Coast) से लगभग 200 नोटिकल मील की दूरी पर बार्ज पलट गया. टग एएसएल ऑस्प्रे ने इसके दो दिन बाद यानी 10 जुलाई को बार्ज के डूबने की संभावना की सूचना दी. हालांकि, जलमग्न होने की संभावना पर विचार करते हुए भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) ने सभी नाविकों को एक नौवहन चेतावनी जारी की और जलमग्न बार्ज की तलाश जारी रखी.
9 दिनों तक समुद्र की लहरों में रहा फंसा
इस दौरान बार्ज 9 दिनो तक समुद्र की लहरों में बहते-बहते भारतीय तट की ओर पूर्व दिशा में 200 मील की दूरी पर 19 जुलाई को गुहागर समुद्र तट पर आ पहुंचा. बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल ने पहले ही स्थिति पर राज्य के अधिकारियों को सतर्क कर दिया था.
यह बार्ज सिंगापुर की कंपनी कैपिटल नेविगेशन पीटीई लिमिटेड का है. जिसने टग मैरीगोल्ड और साल्वौर (ब्रांड मरीन कंसल्टेंट, मुंबई) को घटनास्थल पर भेजा है . भारतीय तटरक्षक बल के अनुरोध पर टग मैरीगोल्ड और साल्वौर को ग्राउंडेड बार्ज के निस्तारण के लिए रखा गया है. भारतीय तटरक्षक दल ने बताया की, इस बार्ज में कोई ईंधन नहीं था और इस क्षेत्र में समुद्री प्रदूषण का कोई खतरा नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः-