मुंबई: कोरोना वायरस का असर दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में दिखाई दे रहा है. इसको लेकर चिंता भी देश और दुनिया की सभी सरकारों में बनी हुई हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सुझाव दिया है कि इस बार आईपीएल की तारीख आगे बढ़ा दी जाए. उनका कहना है कि जब ऐसे कार्यक्रम होते हैं तो बड़ी भीड़ एक जगह पर इकट्ठा होती है और बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है. ऐसी स्थिति में बेहतर ही होगा कि आईपीएल की तारीखों को आगे बढ़ा दिया जाए.
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सबसे बेहतर तरीका यही बताया जा रहा है कि लोगों को संपर्क में आने से बचने का सुझाव दिया जाए. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे नागपुर में जब मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि बेहतर यही होगा कि आईपीएल की तारीख आगे बढ़ा दी जाए. जब तक संक्रमण का डर कम हो जाएगा, क्योंकि लोग जब एक जगह इकट्ठा होते हैं तो ऐसी बीमारियों के फैलने का डर बना रहता है.
राजेश टोपे के इस सुझाव का विरोध महाराष्ट्र बीजेपी के नेता किरीट सोमैया ने किया. सोमैया ने कहा कि ऐसा करने पर लोगों में पैनिक का माहौल होगा. उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना को लेकर किसी भी तरह के इंतजाम या उपचार की तैयारी महाराष्ट्र में नहीं है, स्वास्थ्य मंत्री को इस पर ध्यान देना चाहिए ना कि आईपीएल रोकने की बात करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
Exclusive: सौरव गांगुली ने एबीपी न्यूज से कहा- 'Coronavirus से IPL कार्यक्रम में अभी तक कोई बदलाव नहीं'
कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो सकता है IPL टूर्नामेंट: बीसीसीआई सूत्र
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus के चलते महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने IPL की तारीख आगे बढ़ाने का दिया सुझाव
अजय कुमार दुबे
Updated at:
09 Mar 2020 02:35 PM (IST)
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आईपीएल की तारीखों को आगे बढ़ाने का सुझाव दिया है. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि ज्यादा लोगों के एक साथ जमा होने पर इस वायरस के और बढ़ने की संभावना है.
(फोटो-IPL)
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -