Corona New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बेंगलुरु में दो नए नए मामले मिलने के बाद एक तरफ जहां राज्य के मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है तो वहीं दूसरी तरफ देश के अन्य हिस्सों में भी इसके कई संदिग्ध मरीज मिले हैं. इन सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि राज्य में ओमिक्रोन के संदिग्ध मरीजों की संख्या अब बढ़कर 28 हो चुकी है.


उन्होंने बताया कि हाई रिस्क देशों से भारत लौटे जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और उनके संपर्क में आए लोगों की टेस्ट कर उनके सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे गए हैं. मुंबई में 10-11-2021 से लेकर 2-12-2021 तक 2868 यात्री मुंबई पहुंचे थे. इनमें से 485 यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया है जो अंतरराष्ट्रीय उदानों से मुंबई में आये थे. 485 में से 9 यात्रीयों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.


10.11.2021 को 21 साल का लड़का लंदन से मुंबई में आया था.


25.11.2021 को 47 वर्ष का व्यक्ति मॉरिशस (mauritius) से मुंबई में आया था.


25.11.2021 को साउथ अफ्रीका से 39 वर्ष का व्यक्ति मुंबई पहुँचा था.


1.12.2021 को लंदन से 25 वर्ष का लड़का मुंबई पहुंचा था.


17.11.2021 को लंदन से 66 वर्ष का वरिष्ठ यात्री ने मुंबई में प्रवेश किया था.


25.11.2021 को 69 वर्ष के वरिष्ठ यात्री ने पोर्तुगल से मुंबई से पहुंचे थे.


13.11.2021 को 34 साल का व्यक्ति लंदन से मुंबई पहुंचा था.


02.12.2021 को 45 वर्ष का यात्री लंदन से मुंबई पहुंचा था.


02.12.2021 को जर्मनी से 38 वर्ष का यात्री मुंबई पहुंचा था.


फिल्हाल सभी यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं इनके रिपोर्ट जीनोम सेक्वेन्सिंग परिक्षण के लिए भेज दिये गए है. इन सभी की जीनोम अनुक्रमण पर रिपोर्ट दो दिनों में आने की उम्मीद है और इस रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Omicron Variant: ओमिक्रोन के मामलों से डर के माहौल में देश, पढ़ें दिल्ली-महाराष्ट्र समेत अन्य राज्य नए वेरिएंट से लड़ने को कितने तैयार


Omicron Variant in India: ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीज चला गया दुबई, 20 नवंबर को आया था भारत, जानिए पूरी ट्रैवल हिस्ट्री