Maharashtra Health Minister News: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और फडणवीस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभालने के बाद तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों का लगातार दौरा कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री का पदभार संभालने के बाद तानाजी सावंत पहली बार सोलापुर के दौरे पर पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की. इसी दौरान उन्हें उद्धव ठाकरे गुट के युवा सेना (Yuva Sena) के कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा.
सोलापुर (Solapur) दौरे के दौरान स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) तानाजी सावंत के खिलाफ युवा सेना के कई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. पुलिस ने इस मामले में कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
तानाजी सावंत के खिलाफ नारेबाजी
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत के खिलाफ सोलापुर में युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया. जानकारी के मुताबिक अस्पतालों का दौरान करने के दौरान सोलापुर के मोहोल स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक परिसर में युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
युवा सेना के कई कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) के खिलाफ नारेबाजी करने वालो में युवा सेना के जिला प्रमुख महेश देशमुख, शहर प्रमुख सचिन जाधव, भूषण शिंदे, निलेश गायकवाड और अन्य कार्यकर्ताओं के नाम शामिल रहे. मोहोल पुलिस ने नारेबाजी कर रहे सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. बता दें कि इससे पहले राज्य के नए स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने पुणे में ससून जनरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों की सेवाओं की गुणवत्ता में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए थे.