मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते के बीच कुछ शहरों में लॉकडाउन लग सकता है. राज्य के गृहमंत्री राजेश टोपे ने जिन इलाकों में कोरोना की रफ्तार ज्यादा है वहां फिर से सख्त लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं. राजेश टोपे ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात करने के बाद ही आखिरी फैसला होगा. राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि यदि राज्य को दूसरे लॉकडाउन से बचना है तो लोगों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करना ही चाहिए.
टोपे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मत है कि कुछ शहरों में यदि कोविड-19 के नये मामले बढ़ते रहते हैं तो लॉकडाउन लगाना जरूरी हो सकता है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले वह मुख्यमंत्री से मिले थे. मंत्री ने कहा, ''उन्होंने मुझसे कहा कि यदि अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य में रोजाना मामले 25000-30000 के बीच रहते हैं तो हमें कुछ कड़े कदम उठाने होंगे. उनका विचार था कि यदि आंकड़े बढ़ते रहेंगे तो हमें कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाना होगा.''
टोपे ने कहा, '' मैं लोगों से मुख्यमंत्री की चेतावनी पर सकारात्मक ढंग से ध्यान देने तथा लॉकडाउन से बचने के लिए कोविड-19 के नियमों जैसे मास्क लगाने, हाथ बार बार धोने और एक दूसरे के बीच दूरी बनाकर रखने की अपील करता हूं.'' इसके साथ ही राजेश टोपे ने बताया कि अब तक हमने 45 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया है. हर दिन 3 लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है. हम व्यवस्था कर रहे हैं कि लोगों को उनके घर के पास टीका लगाया जा सके.
महाराष्ट्र में 24,645 नए मामले, 58 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामलों के एक दिन बाद सोमवार को दैनिक मामलों में कुछ कमी के साथ 24,645 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 25,04,327 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार राज्य में महामारी से 58 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 53,457 हो गई है.
महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 30,535 और शनिवार को 27,126 नए मामले सामने आए थे. 18 मार्च को राज्य में महामारी के 25,833 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले सितंबर में सर्वाधिक दैनिक मामलों की संख्या 24,896 थी. मुंबई में महामारी के सर्वाधिक 3,262 मामले सामने आए.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में आए 24 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, मुंबई में टूटे सभी रिकॉर्ड
दिल दहला देने वाली तस्वीरें: तेलंगाना में कबड्डी मैच के दौरान गिरी स्टेडियम की गैलरी, कई घायल