भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कें बनीं तालाब, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
लगातार हो रही बारिश ने मुंबई की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हिंदमाता, सायन, कुर्ला, दादर के तमाम लो लाइन के इलाकों में पानी भर गया है. ट्रैफिक की रफ्तार थम गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बीच मुंबई बारिश से भी बेहाल हो गई है.भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. मुंबई के साथ-साथ रायगढ़, ठाणे, नासिक और पालघर में भी बारिश के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश ने ट्रैफिक की रफ्तार थाम दी है. सबवे, सड़के हों या नाले सब ओवरफ्लो हो गए हैं. आने-जाने के लिए लोग फुटपाथ का सहारा ले रहे हैं. वहीं लगातार बारिश से हाई टाइड का खतरा भी बना हुआ है. मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है.
सबसे बुरा हाल नाला सोपाड़ा इलाके की है, सड़कों पर घुटने तक पानी भर गया है. वहीं विले पार्ले में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सड़क से पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी, शहर की पुरानी इमारतों को हो सकता है खतरा भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए कहा कि शहर की पुरानी इमारतों को इस बारिश से खतरा हो सकता है. आईएमडी ने लोगों को घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि अगले एक-दो दिन बारिश के कारण ट्रैफिक पर भी असर पड़ सकता है.